Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश बिजली पर्यवेक्षक के की पोस्ट के लिए आवेदन शुरू- MP रोजगार समाचार employee news,

मध्यप्रदेश बिजली पर्यवेक्षक के की पोस्ट के लिए  आवेदन शुरू- MP रोजगार  समाचार employee news,


ऊर्जा विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत मध्यप्रदेश विद्युत निरीक्षकालय ने  पर्यवेक्षक परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए है यहा  1 अक्टूबर 202  से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन  की अंतिम तिथि  31 अक्टूबर 2022  है। 


मध्यप्रदेश बिजली पर्यवेक्षक परीक्षा में सम्मिलित  होने के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर निम्न सबव्ही विषयों की जानकारी  विस्तार से  दी गई है:- 

Rules and Regulation for Applying, under Supervisory exam. 

Guideline for Energy Supervisory Syllabus.

Self-Declaration Format.

User Manual for Applying under Supervisory Exam. 


अधिक जानकारी के लिए एमपी ऑनलाइन पर  अथवा एमपी ऑनलाइन किओस्क सेंटर  से संपर्क करें। सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं। आप यहां नीचे दी गयी लिंक पर  क्लिक करके एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर मध्यप्रदेश विद्युत निरीक्षकालय के लिए बनाए गए  पोर्टल पर पहुंच सकेंगे  जहां से सीधे आवेदन कर सकते हैं व  सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.