तिजोरी की दिशा का ध्यान रखना
उत्तर दिशा धन की दिशा मानी गयी है एवं इस दिशा पर भगवान कुबेर का आधिपत्य माना जाता है। ऐसे में हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जहां पर भी अपनी धन संपति रखे वह दिशा उत्तर में होनी चाहिए तथा घर की उत्तर दिशा को भी कुबेर की दिशा माना गया है, इसलिए अपने घर की तिजोरी को इस तरह से रखें कि तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा की और खुलें इससे आपकी धन संपाति वृद्धि होती है।
घर मे यहां भारी सामान न रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार हर दिशा में किसी न किसी देवी देवताओ का स्थान होता है। अगर भूल से इन दिशाओं में आपसे कोई गलत सामान रखा जाय तो इसका हमेशा नकारात्मक असर मिलता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की दिशा ,मानी जाती है। ऐसे में घर की उत्तर दिशा में हमेशा हल्का सामान हाली वस्तु ही रखना चाहिए। उत्तर दिशा में हल्का सामान रखने परआपके घर मे धन और सुख-समृद्धि का वास होगा है।
इस दिशा मे लगाए भगवान कुबेर की तस्वीर
माता लक्ष्मी को सुख संपदा सुख समृद्धि व वैभव प्रदान करने वाली देवी माना गया है। उसी प्रकार कुबेर को धन का देवता माना जाता है। ऐसी स्थिति में घर की उत्तर दिशा में ही भगवान कुबेर की तस्वीर को लगाना चाहिए।यह मान्यता है की इससे घर की आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहती है।
मनी प्लांट लगाना
वास्तु शास्त्र व फेंगशुई में मनी प्लांट के पौधे को बहुत ही शुभ माना जाता है।ऐसी मान्यता है कि जहां पर मनी प्लांट का पौधा लगाया हुआ होता है वहां पर हमेशा धन दौलत, सुख समृद्धि व संपदा का वास होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट का पौधा अगर उत्तर दिशा में लगाया जाता है तो यह हमेशा ही शुभ फल दायी होता है। जमीन पर मनी प्लांट का लगना बहुत ज्यादा शुभ माना गया है।
साफ-सफाई का ध्यान रखना
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार जहां पर हमेशा साफ सफाई व सजावट रहती है वहां पर माता लक्ष्मी का वास होता है एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत रखने के लिए घर की उत्तर दिशा में हमेशा साफ सफाई जरूर रखना चाहिए अगर आपके घर की उत्तर दिशा में भारी सामान कूड़ा - करकट तथा बेकार चीजें पड़ी हुई हो तो उसे फौरन ही हट देवे ।
धन प्राप्ति के कुछ वास्तु उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की पूर्व अथवा उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपको मानसिक शारीरिक व आर्थिक लाभ मिलता है।
यदि आप अपने जीवन में उन्नति करना चाहते हैं तो अपने उत्तर पूर्व अर्थात ईशान कोण मे साफ़ सफाई रखें ।
वास्तु शास्त्र के अनुसार नल व टंकियों से बिना कारण के बहता हुआ पानी शुभ नहीं माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में ऐसा होता है वहा पर धन संचय नहीं होता है। इसके अलावा बेवजह धन खर्च होता रहता है। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि पानी की बर्बादी बिलकुल भी न हो।
अपने घर के दरवाजे एवं खिड़कियों को हमेशा साफ सुथरा रखें क्योंकि घर में आने वाला धन का इससे सीधा संबंध होता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पूजा स्थान का बहुत ध्यान रखना चाहिए यदि आपके घर में दक्षिण की दीवार पर मंदिर बना हुआ है तो ऐसे में आपको धन से संबंधित भयंकर नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैएवं घर में पूजा का स्थान हमेशा ईशान कोण अर्थात उत्तर पूर्व में ही बनाया जाना चाहिए ।

