Type Here to Get Search Results !

अगर मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है Student Motivation

 



दोस्तो एक पक्षी बिना ड़रे पेड की टहनी पर बैठता है पर उसका पेड की टहनी पर नही बल्कि अपने पंखो पर होता है उसे आत्मविश्वास है कि जब पेड की टहनी टुटेगी तो वह आसमान में लंबी छलांग लगा लेगा इसलिये विश्वास अपने आप पर करो दंुसरो के भरोसे नही ।

इसलिये दोस्तो मैं कहना चाहता हु कि इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे कठिनाईयो ने न घेरा हो लेकिन हर कठिनाई से हमें कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है जिस जिस व्यक्ति ने अपनी कठिनाईयो का डटकर मुकाबला किया है वही आगे जाकर सफलता प्राप्त करता है
स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है
‘‘अगर कोइ आपकी मदद कर सकता है तो तो वो आप स्वंय हो ‘‘
आपने बहुत से लोगो को देखा होगा जो अपने आप को कोसते रहते है कि मेंरे साथ ही समस्या क्यो हैं
हर इंसान को अपनी समस्या सबसे बड़ी लगती है ऐसा इसलिये होता है कि हमें दुसरो की परेशानियो का पता ही नही होता है समस्या कितनी भी बडी क्यो न हो उसके समाधान के विषय में चिंतन करें । एक बात हमेंशा याद रखे कि समस्या को आसान मान ले तो वो आसान लगने लगती हैमुश्किल मान लो तो तो समस्या खुद ब खुद बडी लगने लगती है एसलिये ‘‘ मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है ‘‘
हमारी जिंदगी भी एक फुटबाल की तरह ही होती है यहा गोल खुद ही करना होता है फुटबाल से डरीये नही आगे बढ़कर अपने गोल को हासिल करना ही जिंदगी है
आसान काम तो हर व्यक्ति कर लेता है मजा तो तब है जब आप किसी बहुत कठिन काम को सफलता पुर्वक पुरा कर लें जब जब आपके सामने कठिनाईया आये यही सोचे की आसन काम तो हर कोई कर लेता है मुझे तो कठिनाईयो पर विजय पाना है हमेंशा याद रखे कि हर कठिनाई के पीछे बहुत सारे अवसर छिपे होते है
इसलिये दोस्तो इन अवसरो को पहचानो और इन अवसरो का उपयोग कर ले जाओ अपने आप को उन्नति की राह पर...............................
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.