Type Here to Get Search Results !

Honda Activa 125 कार वाले इस खास फीचर के साथ हो रहा है लॉन्च Now the launch of Honda Activa 125 car will make a splash with this special feature

 


अब  धूम मचा देगा  Honda Activa 125  कार वाले इस खास फीचर के साथ हो रहा है  लॉन्च

Now the launch of Honda Activa 125 car will make a splash with this special feature

Honda Activa 125:- Honda Motorcycle & Scooter India ने हाल ही में अपडेटेड एक्टिवा 110cc  को सेगमेंट फर्स्ट  Smart Key  के साथ लॉन्च किया था , जिसे एक्टिवा  H  smart  कहा गया, जो इसका रेंज टॉपिंग H  smart  वेरिएंट है. अब, कंपनी एक्टिवा 125 का भी H  smart वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है , एक्टिवा H  smart  की तरह ही एक्टिवा 125 H  smart  में कई फीचर्स के साथ   Electronic Key  दी जाएगी.

इसमें आपको स्मार्ट फाइंड फीचर भी मिलेगा , यह फीचर आपको इंडिकेटर्स ब्लिंक करके बताएगा  कि आपका स्कूटर कहां पार्क है , इससे बड़ी पार्किंग में अपना स्कूटर तलाशने में आपको  मदद मिलेगी,  इसमें स्मार्ट स्टार्ट फीचर भी होगा।  इसके होने से आपको चाबी स्कूटर में लगाने की जरूरत ही  नहीं होगी  है।  आप चाबी को अपनी जेब में भी रखे हुए ही स्कूटर को स्टार्ट कर सकते हैं।  

इसमें स्मार्टunlock फीचर भी होगा।  जो राइडर को फ्यूल फिलर कैप को अनलॉक करने व  हैंडल बार को unlock करने और अंडर सीट स्टोरेज unlock करने में हेल्प  करता है। आप स्कूटर में चाबी लगाए बिना  ही यह सभी काम कर पाएंगे।  इसका स्मार्टसेफ फीचर भी बहुत काम का है।  यह स्कूटर को सूरक्षित  रखने में मदद करता है।  

ऐसे फीचर्स आमतौर पर कारों में ही देखने के लिए मिलते हैं।  इलेक्ट्रॉनिक की के अलावा , इस  एक्टिवा 125  H  smart  रीयल टाइम माइलेज , फ्यूल खत्म होने तक की रेंज व  औसत माइलेज भी बताएगा।  इसमे  सभी जानकारी इसके इंस्ट्रूमेंट क्सल्टर पर मिलेगी। 

वर्तमान में एक्टिवा 125 की कीमत 77 743 रुपये (ड्रम) मे  रुपये होती है, जो 84 916 (डिस्क) तक  है।  इसमें ड्रम अलॉय ट्रिम  है , जिसकी कीमत 81411 रुपये है,  उम्मीद की जा रही है कि एक्टिवा 125  H  smart   रेंज टॉपिंग वेरिएंट होगा। जो इसके मौजूदा टॉप एंड वेरिएंट (डिस्क) पर बेस्ड है  इसकी कीमत भी मौजूदा वेरिएंट्स से ज्यादा ही होगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.