लूटे कोई मन का नगर
Loote Koi Man Ka Nagar Song Lyrics In Hindi
Lyrics Title: Loote Koi Man Ka Nagar
Movies: Abhimaan
Singers: Lata Mangeshkar, Manhar
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Music: S.D. Burman
Music Company: Saregama.
लूटे कोई मन का नगर
Loote Koi Man Ka Nagar Song Lyrics In Hindi
आ आ
आ हा
ओह ओह
ओह ओह
ओह ओह
आ ओह
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी
कौन है वो अपनों में कभी, ऐसा कहीं होता है
ये तो बड़ा धोखा है
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी
यहीं पे कहीं है मेरे मन का चोर
नज़र पड़े तो बैयाँ दूँ मरोड
यहीं पे कहीं है मेरे मन का चोर
नज़र पड़े तो बैयाँ दूँ मरोड
जाने दो जैसे तुम प्यारे हो
वो भी मुझे प्यारा है, जीने का सहारा है
देखो जी तुम्हारी यही बतियाँ मुझको हैं तदापातीं
लूटे कोई मन का नगर
हो हो हो
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी
रोग मेरे जी का, मेरे दिल का चैन
सांवला सा मुखड़ा, उसपे कारे नैन
रोग मेरे जी का, मेरे दिल का चैन
सांवला सा मुखड़ा, उसपे कारे नैन
ऐसे को रोके अब कौन भला
दिल से जो प्यारी है, सजनी हमारी है
का करूँ मैं बिन उसके रह भी नहीं पाती
लूटे कोई मन का नगर
हम हम हम
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा
साथी साथी साथी

.jpeg)