मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियो व पेंशनभोगियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव को चुनाव आयोग को भेजा दिया गया है। इससे पहले अगस्त में भी पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया गया था
केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारियो के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार ने यह प्रस्ताव चुनाव आयोग के पास भेजा है , 17 नवंबर 2023 को मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव आयोजित किये जाएगे , इस समय पूरे मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू है, यह प्रस्ताव सीधे ही कर्मचारियो के आर्थिक लाभ से जुड़ा होने के कारण राज्य सरकार ने यह प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेज दिया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सरकारी सेवकों और पेंशनरों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए ,यह खुशखबरी दी है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि दिवाली के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियो व पेंशनभोगियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है,
चुनाव आयोग की मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार के राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र के बराबर हो जाएगा, राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। सभी कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएँ।
इससे पहले अगस्त में राजी सरकार ने कर्मचारियो का महगाई भत्ता बढ़ाया था इसके अलावा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने पेंशनभोगियों के हित में एक बड़ा फैसला लिया था व पेंशनभोगियों की महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।

