विश्व कप खिताबी मुकाबले के लिए शनिवार को रेलवे ने चार विशेष ट्रेन ट्रेनें चलाई है , इन सभी ट्रेनों की बुकिंग हो चुकी है ,अब रेलवे ने रविवार को वंदे भारत विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जो की यात्रियों को मुकाबले से पहले अहमदाबाद पहुंचाएगी, ट्रेन नंबर 09035 रविवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह से 05:15 बजे स्टार्ट होकर सुबह 10:40 बजे अपने गन्तव तक पहुंच जाएगी। ट्रेन नंबर 09036 अहमदाबाद से 20 नवंबर (सोमवार) रात 02:00 बजे रवाना होकर सुबह 07:25 बजे अपने निर्धारित स्थान मुंबई पहुंच जाएगी।
#WATCH | A special Vande Bharat train from Western Railway departed from Mumbai Central Railway Station to Ahmedabad for the World Cup final between India and Australia.#ICCMensCricketWorldCup2023 #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/Ej73JXTpnU
स

.jpeg)