भारतीय फुटबॉल टीम 2026 फीफा विश्व कप क्वॉलिफायर के दूसरे दौर के मुकाबले में आज मंगलवार को कतर के खिलाफ मैदान में होगी , यह ग्रुप-ए में उसके सामने सबसे बड़ी व कठिन चुनौती है , भारतीय टीम ने फूटबाल क्वॉलिफायर के पहले ही मैच में कुवैत को 1-0 से हराया था, वहीं कतर ने अपने शुरुआती मुकाबले में अफगानिस्तान को 8-1 के बड़े अंतराल से हराया था। भारत व कतर के अलावा ग्रुप-ए में कुवैत व अफगानिस्तान की टीमें भी हैं।

.jpeg)