Type Here to Get Search Results !

यह है गजब का mutual fund ! इस 10 हजार रुपये की SIP ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, मिल रहा है , बंपर रिटर्न

 



यदि आप अगर करोड़पति बनना चाहते हैं तो अपनी असली मेहनत की कमाई को सही जगह पर निवेश करना भी बहुत जरूरी है। नौकरी तथा व्यापार करने वाले अधिकरतर  स्मार्ट लोग अपना पैसा फिक्स डिपोसित में निवेश करना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। एफडी निवेश का एक सबसे सुरक्षित विकल्प है। इसमें नौकरी तथा व्यापार करने पैसों के डूबने का बिलकुल भी खतरा नहीं होता है। ज्यादातर लोग फिक्स डिपॉजिट जरूर कराते हैं। लेकिन अब SIP एक इंवेस्टमेंट का इक अच्छा विकल्प बनकर उभरा है। कई लोग अच्छे रिटर्न के लिए SIP में निवेश करना पसंद कर रहे  हैं। हालांकि फिक्स डिपाज़िट में जहां पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है,SIP एसआईपी में हमेशा ही रिस्क बना ही रहता है। ऐसे में एक अच्छे और बंपर रिटर्न के लिए कहां पर निवेश कहा पर किया जाए यह भी जरूरी बात है। आज हम एक ऐसे म्यूचुअल फंड के बारे में जानकारी बताने जा रहे हैं, जिसमें यदि आप निवेश करते है तो आपको छप्परफाड़ रिटर्न मिलेगा है। इस म्यूचुअल फंड में जिन जिन लोगो ने निवेश किया है वो करोड़पति हो गए हैं।

निवेशकों को बनाया करोड़पति

एचडीएफसी मे टॉप 100 फंड है जिसमे रेगुलर निवेश करने वाले निवेशकों को करोड़पति हो गए है। इस फ़ंड निवेश करने वालों को भी बंपर रिटर्न है। जिन्होंने ने भी एचडीएफसी टॉप 100 फंड में हर महीने 10 हजार रुपये तक का निवेश किया, उन्हें 20 वर्षों केबाद करीब 6.88 करोड़ रुपये का रिटर्न भी मिला है। कंपनी अपने फंड को लार्ज कैप में ही ज्यादातर निवेश करती है जिससे अच्छा रीटर्न मिलता है जिसका लाभ निवेशको को मिलता है ।

एचडीएफसी टॉप 100 फंड को लॉन्च किया हुए 27 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। बीते हुए  10 से 15 वर्षों मे  इस म्यूचुअल फंड में निवेशकों को लगभग 14 फीसदी तक का बंपर रिटर्न भी मिला है। कंपनी ने अपने ही पोर्टफोलियो का 80 फीसदी भाग लार्ज कैप कंपनियों में निवेश किया  है। हालांकि बाजार में किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में आप निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से सलाह जरूर ले ले  ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान भी हो सकता  है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.