कुछ सालो पहले कुछ बीमारियों को पहले सम्पन्न लोगो की बीमारी के नाम से जाना जाता था क्योंकि ये बीमारिया शहरों और ज्यादा व पैसों वालों के बीच अक्सर ही देखी जाती थी जैसे की हार्ट अटैक , डायबिटीज , स्ट्रोक , गठिया व कैंसर , इन बीमारियो के होने के पीछे एक बड़ा कारण यह है आइए इसके बारे में बारीकी से जानते हैं।
गांवों के मुकाबले शहरों में सम्पन्न की संख्या ज्यादा होती है। ऊंची से ऊंची इमारतें , आलीशान बंगले रहन सहन ऊंचा और स्वादिष्ट खाना पीना, उन्हें गरीब लोगों से बहुत ज्यादा ही अलग बनाता है। इन शानो शौकत के साथ ही कुछ बीमारियों ने भी सम्पन्न को ज्यादा परेशान कियाहै ।
मगर वर्ष 1990 और खासकर 2000 के बाद से तो बीमारियों ने ये भेदभाव खत्म करके सभी को लोगो मारना शुरू कर दिया है। 2000 तक 5 बीमारियो को अमीरों की बीमारी कहा जाता था। लेकिन अब इनके मामले व इनसे मरने वालों की संख्या गली व मोहल्लों में भी लगातार बढ़ती जा रही है।
हार्ट अटैक यानि की हृदयाघात (Heart attack)
क्या आप जानते है की दुनियाभर में हर साल सबसे ज्यादा लोग दिल की बीमारी तथा हार्ट अटैक के कारण से मरते हैं।वर्ष 2014 में तो एक स्टडी पब्लिश हुई थी, जिसमें देखा गया कि 1990 के बाद से गांवों में भी cardiovascular डिजीज के मामले दोगुने हो गए हैं। आजकल तो बच्चों को भी हार्टअटैक आने लगा है, हाई कोलेस्ट्रॉल व हाई बीपी ही इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं।
डायबिटीज (Diabetes)
वर्तमान मे तो किसी भी उम्र मे यह बीमारी देखने को मिल रही है पर आजकल तो 30 साल उम्र में ही शुगर की बीमारी हो जाती है, मगर कुछ साल पहले तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। यह एक मेटाबॉलिक डिजीज ( metabolic disease) है, जिसमें खून में ग्लूकोज की मात्र बढ़ जाती है। यह बीमारी आपकी किडनी व आंखों को काफी नुकसान कर सकती है।
कोमा (Coma)
अक्सर तो आपने कई पुरानी फिल्मों में यह देखा ही होगा कि अधिकतर अमीर आदमी किसी सदमे की वजह से कोमा में चला जाता था। इसका मुख्य कारण दिमागी स्ट्रोक है, जिसमें दिमाग की नस ब्लॉक होने के कारण से ब्लड सप्लाई रुक सी जाती है। इससे शरीर को लकवा भी मार जाता है।
गठिया (Arthritis)
गठिया को भी अमीरों की बीमारी का नाम से जाना जाता है । इसमे गाउट में जोड़ों के अंदर सूजन आ जाती है तथा चलने फिरने व उठने बैठने में तखालिफ होने लगती है। यह बीमारी सामान्य रूप से बुढ़ापे में ज्यादा परेशान करती है।
कैंसर (cancer)
कैंसर की बीमारी को भी पहले के समय में अमीरों की बीमारी के नाम से जाना जाता था । इसके पीछे सबसे बड़ी वजह महंगी जांच और इस बीमारी का महंगा इलाज था। पहले गरीब तबके के अधिकतम लोगों के अंदर कैंसर यह खतरनाक बीमारी पकड़ में ही नहीं आती थी।
यह थी इन बीमारियो का सबसे बड़ा कारण
सम्पन्न या अमीरों में इन बीमारियों की सबसे बड़ा कारण खराब व सुस्त लाइफस्टाइल था, बिजी शेड्यूल की वजह से वो फिजिकल एक्टिविटी नहीं कर पाते थे , खानपान में भी अनहेल्दी फूड्स का संबसे ज्यादा सेवन करते थे। जो बीमारिया होने के इस खतरे और स्ट्रेस और भी ज्यादा बड़ा देता था ।
आपके खानपान को खराब बना देते हैं ये फूड
हाई फैट्स वाले फूडस
ज्यादा मीठी या ज्याद शक्कर वाली चीजें
बहुत ज्यादा नमक को खाने मे शामिल करना
शराब या तंबाकू ज्याद मात्र मे लेना
पैकेज्ड फूड का लगातार सेवन करना
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल आपकी सामान्य जानकारी के लिए है। इस लेख मे बताया गया उपाय किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज फिर का विकल्प नहीं हो सकता। अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने चिकित्सक से संपर्क करें।




.jpeg)
