Type Here to Get Search Results !

Delhi Weather Report : बारिश कारण से हटी आसमान में धुए की मोटी चादर

 



कुछ दिनो से दिल्ली में बारिश व हवा की रफ्तार बढ़ने से शुक्रवार को हवा गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई थी वही देर रात से पारम्भ हुई वर्षा  से आसमान में छाई धुए  की मोटी चादर हट गई है , सुबह से हल्का हल्का कोहरा ही देखने को मिला, दिल्ली मे प्रदूषण का स्तर कम होने से  पब्लिक को आंखों में जलन  तथा  सांस लेने में हो रही दिक्कत से थोड़ी सी राहत मिली है  

सबसे कम वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 190 , डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में ही दर्ज किया गयाहै  इसके पश्चात आया नगर दूसरा ऐसा इलाका रहा है , जहां पर एक्यूआई 198 दर्ज किया गया है , यह मध्यम श्रेणी है। सबसे अधिक  एक्यूआई 316 शादीपुर व जहांगीरपुरी में रहा। दिल्ली के ज़्यादातर इलाकों हवा खराब श्रेणी की  दर्ज की गई है ।

(सीपीसीबी) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक , शुक्रवार को ही  शादीपुर के साथ 11 अन्य  इलाकों में वायु सूचकांक 300 के पार होकर दर्ज किया गया है जिनमे जहांगीरपुरी में 316 , जे एल एन में तो 314 तथा  बवाना में 312 , न्यू मोती बाग  तथा  मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 311 , आई टी ओ में 309 , आनंद विहार और  वजीरपुर में 305 एक्यूआई को दर्ज किया गयाहै , यह सबसे खराब श्रेणी है।

मौसमी बदलाव की वजह से अधिकतर इलाकों में वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी की दर्ज की गई है । शुक्रवार को कुल 21 क्षेत्रो  में हवा खराब स्तर की रही है , इसमें से आरके पुरम में  289 , मंदिर मार्ग पर  286, श्रेणी फोर्ट में तो  284, नेहरु नगर एवं अलीपुर में 283 , ओखला में तो 281, नॉर्थ कैंपस में 274 , व डीटीयू में 270, व  द्वारका में 258 , एन एस आईटी  द्वराका में 266 के सहित  कई इलाकों में ए क्यू आई का स्तर खराब श्रेणी का  दर्ज किया गया है 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.