Type Here to Get Search Results !

26 मई 2024 को आयोजित होगा JEE Advanced 2024, आइआइटी मद्रास ने जारी कर दिया है Schedule (JEE Advanced 2024 Exam Date)

 



अगले साल यानि की 2024 मे IIT प्रवेश की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है । भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) मद्रास ने विभिन्न IIT में संचालित होने वाले बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BE/BTech) व अन्य टेक्निकल कोर्सेस में वर्ष 2024 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा JEE एडवांस 2024 की तारीख की घोषणा कर दी है। संस्थान द्वारा बृहस्पतिवार 23 नवंबर 2023 को जारी JEE एडवांस 2024 परीक्षा कार्यक्रम (Schedule) के के अनुसार परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा।

आवेदन इन तारीखों के बीच हो सकेगा 

JEE Advanced 2024 Exam Date की घोषणा आइआइटी मद्रास ने की है  बल्कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन की तारीखों का भी ऐलान भी इस संस्थान ने कर दिया है। अपडेट के के अनुसार  आइआइटी एंट्रेंस एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए JEE मेन 2024 में टॉप 2.5 लाख रैंक (पिछले वर्ष की क्राइटेरिया के अनुसार ) प्राप्त किए कैंडिडेट्स अपना पंजीकरण 21 अप्रैल से 6 मई 2024म तक कर सकेंगे। इसी समयाअवधि के दौरान ही उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का  भुगतान करना होगा ,प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र 17 मई 2024 से परीक्षा दिनाक  तक डाउनलोड कर सकते है ।

जेईई एडवांस का परीक्षा Schedule

JEE Advanced 2024: समाप्त होने की तिथि - 6 मई

JEE Advanced 2024: फीस भरने की तिथि - 21 अप्रैल से 6 मई

JEE Advanced 2024:जारी किए जाने की तिथि - 17 मई

JEE Advanced 2024: परीक्षा तिथि - 26 मई

JEE Advanced 2024 Eligibility: जेईई एडवांस योग्यता की घोषणा जल्द इंफॉर्मेशन बुलेटिन

 आइआइटी मद्रास ने जेईई Advanced 2024 में सम्मिलित होने के लिए योग्यता मानदंडों की जानकारी शेड्यूल में जारी नहीं किया है। यह माना जा रहा है कि संस्थान द्वारा परीक्षा के लिए इंफॉर्मेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है, जिसके अनुसार  योग्यता मानदंडों की भी घोषणा की जा सकती  है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.