Type Here to Get Search Results !

Elvish Yadav: यूट्यूइबर एल्विश यादव पर रेव पार्टी मे जहरीले सांपों की तस्करी करने का लगा आरोप

 

यूट्यूबर एल्विश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी करने व  गैर कानूनी तरीके से  रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है। यूट्यूबर के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में किया गया है मुकदमा दर्ज 



'Bigg Boss OTT 2' के विनर व  मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव बुरे फंस चुके है । एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एक केस दर्ज किया है। उन पर जहरीले सांपों की तस्करी करने तथा  गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का भी आरोप लगा है। यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज हुआ है। 

आरोप है यह है  कि यूट्यूबर एल्विश यादव के द्वारा  सापों की तस्करी की गयी है। वह साँपो के जहर का उपयोग रेव पार्टी में नशे के लिए करते रहे हैं। सभगी आरोपियों के कब्जे मे से 20 मिलीलीटर का जहर व  9  जिंदा सांप भी बरामद किए गए  हैं। इन सांपों में से 5  कोबरा साँप , दो दुमुही( रेड सेंड बोआ ) , एक अजगर व  एक रेट स्नेक भी  शामिल है। यह बताया जा रहा है कि इन सांपों के जहर का उपयोग पार्टी में नशे के लिए किया जाता था, आरोप है कि यूट्यूबर एल्विश यादव ने इन सापों की तस्करी की है तथा  वह इनके जहर का उपयोग भी  करते हैं। 

रेव पार्टी भारत में बैन है 

भारत में इस तरह की रेव पार्टियां पहले से ही बैन हैं जहां पर इस प्रकार के अवैध तरीके के नशे कराए जाते हैं, अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की पार्टी में जाता है या इसे आयोजित  कराता है तो वह पकड़े जाने पर सजा का भी कडा प्रावधान है यही कारण  है कि देश के अलग अलग जगह  में इस तरह की पार्टियों पर नार्कोटिक्स विभाग अक्सर छापे मारी का काम करता रहता है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.