हमारे शास्त्रों में घर को मंदिर की तरह माना गया है इसलिए अपने घर की देखभाल पवित्र मंदिर की तरह करनी चाहिए आज हम आपको पांच ऐसी चीजों के बारे में बताना चाहते हैं जिनके होने से आपका घर हमेशा खुशियों से भरा रहेगा अगर आप अपने घर को हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ रखना चाहते हैं तो आपके घर में इन चीजों का होना बहुत ही जरूरी है तो आइये जानते हैं वे कौन सी चीज है
पहली चीज है - मंदिर
दोस्तों आपके घर की सबसे महत्वपूर्ण चीज है मंदिर आपके घर में आपके इष्ट देवता का मंदिर अवश्य होना चाहिए और नियमित रूप से आपको पूजा एवं आरती करनी चाहिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के पश्चात धूप बत्ती जला कर पूजा आरंभ करनी चाहिए ऐसा कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहेगा भगवान् आरती और घंटी की आवाज से घर का माहौल भी पवित्र हो जाता है
दूसरी चीज है -पक्षियों के लिए आनाज घर
दोस्तों आपके घर के बाहर आंगन में छत पर पक्षियों के लिए अनाज घर जरुर होना चाहिए इससे घर में हमेशा पक्षियों की मधुर आवाज आती रहेगी और पक्षियों को पानी और आनाज प्रदान करने से आपको पुण्य मिलता है इसलिए अपनी छत पर पक्षियों के लिए आनाज जरूर रखें ऐसा करने से आपका भाग्य हमेशा आपका साथ देगा
तीसरी चीज है - फलों की टोकरी
घर के अन्दर हमेशा फलों की टोकरी होनी चाहिए जिसमें पके हुए फल रखना चाहिए इससे आपके घर के सदस्यों में कभी झगड़ा नहीं होगा घर के सदस्य में प्रेम बढ़ेगा और सभी समझदारी से बर्ताव करेंगे साथ ही परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य हमेशा ठीक रहेगा
चौथी बात है - कोई पानी का पात्र
घर के आंगन में पानी से भरा एक टेंक होना चाहिए जिसमें जल पौधे कछुआ एवं मछली जरूर रखें और उनकी देखभाल करें ऐसा करने से आपको धन का लाभ हो सकता है कछुआ धन संपत्ति का प्रतीक माना जाता है इसे रखने पर भी सारी मुश्किलें समाप्त हो जाएंगी साथ ही उस टेंक में अगर आप गोल्ड फिश रखेगे तो सोने पे सुहागा
पाचवी बात है -बेम्बू का पौधा
अगर आप अपने घर में हमेशा सुख समृद्धि लाना चाहते हैं तो घर में बेम्बू का पौधा होना चाहिए जितनी ज्यादा बेम्बू स्टिक होगी उतना अधिक लाभ होगा 3 स्टिक वाला बेम्बू का पौधा घर में रखने से सुख-समृद्धि आती है


.jpg)

.jpg)