Type Here to Get Search Results !

Salman Khan Birthday ,Salman Khan Net Worth: क्या आपा जानते है कहां-कहां से पैसा कमाते हैं सलमान खान, इनके पास है अरबों की सम्पत्ति

 

Salman Khan Birthday ,Salman Khan Net Worth: क्या आपा जानते है कहां-कहां से पैसा कमाते हैं सलमान खान, इनके पास है अरबों की सम्पत्ति


 

Salman Khan Birthday Salman Khan Net Worth फिल्म सुल्तान से लेकर भाईजान तक व  दबंग बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को उनके फैंस कई अलग-अलग नामों से भी बुलाते हैं। आज 27 दिसंबर 2023 को सलमान खान अपना अठवानवा जन्मदिन मना रहे हैं। उनके फैंस उनकी फिल्मों से लेकर एक्टर की लव लाइफ तक काफी चीजों के बारे में जानते हैं।

फिल्मों में अभिनय

सलमान खान साल में 1 से 2 फिल्मों में ही काम कर करते हैं। या तो ईद या दिवाली पर वह अपने फैंस के बीच निश्चित तौर पर आते हैं। उनका बीता साल कैसा भी गया हो, लेकिन ईद पर भाईजान का इंतजार सबको रहता है।

फिल्म  'हम आपके हैं कौन' से लेकर 'टाइगर 3' तक के फैंस को एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाले एक्टर सलमान खान ,27 दिसंबर 2023 को अपना 58वां बर्थड़े मना रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत भले ही सेकंड लीड के एक्टर के तौर पर की हो, लेकिन फिर भी आज वे  बॉलीवुड 'भाईजान' हैं।

हम सभी जानते है की सलमान खान के बर्थड़े का बहुत इंतजार उनके फैंस को बहुत बेसब्री के करते रहते  है। हर साल की तरह इस साल भी सलमान बांद्रा गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इनके फैंस एक्टर की एक झलक पाने का इंतजार बेताबी से करते  हैं।

सलमान खान की फिल्मों के बारे में तो हम सभी जानते हैं, लेकिन आज हम अपने इस लेख में आपको यह बताने जा रहे हैं कि सलमान खान बहुत से प्लेटफॉर्म से भी पैसा कमाते हैं व  उनकी नेटवर्थ कितनी है।

एक रिपोर्ट्स के अनुसार , सलमान खान एक फिल्म के लिए 100 करोड़ तक की फीस ले लेते हैं। इतना ही नहीं, अब वह अधिकतर फिल्मों में वह फीस लेने के साथही साथ अपना शेयर प्मुनाफा भी लेते हैं।

टीवी शोज होस्ट से कमाई 

सलमान खान टीवी की दुनिया से भी एक लंबे समय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने 'दस का दम' से टीवी पर भी  अपने करियर की शुरुआत की थी, सलमान खान एक लंबे समय से कलर्स के सबसे विवादित शो Bigg Boss 17 को भी होस्ट करते हैं। इस शो को 14 साल हो चुके हैं। सलमान खान इस शो के लिए हफ्ते में अपने दो दिन देते हैं। बिग बॉस 17 को होस्ट करने के लिए भी वह मोटी रकम  लेते हैं।

फिल्म प्रोड्यूसर से कमाई 

सलमान खान महज एक अभिनेता ही नहीं है , बल्कि प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने तो जहीर इकबाल से लेकर प्रनूतन, अथिया शेट्टी, सूरज पंचोली व  जीजा आयुष शर्मा जैसे कई सितारों को अपने प्रोडक्शन से लॉन्च भी किया है। हाल ही में उनकी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने भी सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'फर्रे' से ही फिल्मी दुनिया में बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की भी शुरुआत की थी।

टीवी शो प्रोड्यूस से कमाई 

सलमान खान ने पहले फिल्मों में अपना हाथ आजमाया इसके बाद एक्टर ने बतौर प्रोड्यूसर टीवी की कमान भी संभाल ली है । टीवी डांस रियलिटी शो 'नच बलिये' से सलमान खान ने बतौर प्रोड्यूसर टीवी में अपनी शुरुआत भी की थी, इसके बाद तो उन्होंने कपिल शर्मा व सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को भी प्रोड्यूस किया है  टीवी शोज से भी तो सलमान खान को तगड़ी इनकम आती है।

विज्ञापन से कमाई 

सलमान खान के स्टारडम पर ही उनकी फिल्में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करती हैं।अमिताभ बच्चन व  शाह रुख खान की तरह सलमान खान भी विज्ञापन की दुनिया का भी एक बड़ा नाम हैं। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह ब्रांड एंडोर्स से 300 करोड़ के आसपास कमा लेते हैं।

बिजनेस से कमाई 

एक्टर-प्रोड्यूसर व एक अच्छे होस्ट होने के साथ ही साथ वह एक बेहतरीन बिजनेसमैन  हैं। सलमान खान अपना खुद का क्लोदिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन भी चलाते हैं। इसके साथ ही साथ कुछ साल पहले तो सलमान खान ने अपना जिम ब्रांड  लॉन्च किया था।

इतनी है सलमान खान की नेटवर्थ

सलमान खान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से हैं। वे  सिर्फ फिल्मों व बिजनेस से ही नहीं कमाते हैं, उनके पास लग्जरी कारों के कलेक्शन से लेकर पनवेल जैसा फार्म हाउस व  मुंबई में भी तो कई प्रॉपर्टीज हैं। सलमान खान की नेटवर्थ करीबन 350 मिलियन यानी कि 2,912 करोड़ की है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.