Sukanya Samriddhi Yojana News: मोदी सरकार का तोहफा, सुकन्या समृद्धि योजना के लिए बढ़ाई गयी है ब्याज दरें
नए साल से पहले मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों को तोहफा दिया है। इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2023-24 की 4 थी तिमाही के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.2 % कर दिया है। इस योजना पर पहले निवेशकों को 8 % ब्याज दिया जाता था। हालांकि मोदी सरकार ने दूसरी योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी बिलकुल नहीं की है।
सरकार ने नए साल से पहले छोटी बचत योजना की ब्याज दर को बढ़ाते हुए निवेशकों को तोहफा दिया है। सुकन्या समृद्धि योजना मे इस वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए ब्याज दर को बढ़ाकर 8.2% कर दिया है। इस योजना पर पहले निवेशकों को 8 फीसदी ही ब्याज दिया जाता था। हालांकि अभी मोदी सरकार ने दूसरी योजनाओं की ब्याज दरों में बिलकुल बढ़ोत्तरी नहीं की है।
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों का एलान किया है । सुकन्या समृद्धि योजना को छोड़कर बाकी किसी भी योजना की ब्याज दरें नहीं बढ़ाई गई हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के दौरान ब्याज दर बढ़ाकर 8.2 % कर दिया गया है।
इस योजना मे दूसरी बार बढ़ी ब्याज दरें
इस वित्त वर्ष 2024 में यह दूसरी बार है जब सरकार ने इस योजना के लिए ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है।इससे पहले पहली तिमाही 2024 के दौरान सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 7.6 % से बढ़ाकर 8 %कर दिया था।
इस तरह देखा जाए तो मौजूदा वित्त वर्ष 2024 में बेटियों के लिए चलाई इस योजना की ब्याज दरों में सरकार ने .6 % की बढ़ोत्तरी की है।
सावधि जमा स्कीम की ब्याज दरों में भी बढ़ोत्तरी
सुकन्या समृद्धि योजना के साथ ही साथ तीन साल की सावधि जमा पर मौजूदा ब्याज दर 7 % से बढ़कर 7.1 % हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ पीपीएफ व बचत जमा पर ब्याज दरों को 7.1 %व 4% पर बरकरार रखा गया है।
किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 % प्रतिशत है और इसकी मैच्योरिटी अवधि 115 माह है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर 1 जनवरी से 31 मार्च, 2024 की अवधि के लिए 7.7 % प्रतिशत पहले की तरह ही है। मासिक आय योजना (एमआइएस) के लिए ब्याज दर (7.4 % प्रतिशत) में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है।

.jpeg)
