Type Here to Get Search Results !

मोबाइल बनाने वाली कंपनी Xiaomi ,अब ला रही है धांसू E-Car, इस कर को स्टाइल और टेक्नोलॉजी में नहीं दे सकेगा कोई भी टक्कर

 

मोबाइल बनाने वाली कंपनी Xiaomi ,अब ला रही है धांसू E-Car, इस कर को स्टाइल और  टेक्नोलॉजी में नहीं दे सकेगा कोई भी टक्कर

Image Source-The India Express


अब तक स्मार्टफोन में अपना नाम कमाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अब ऑटोमोबाइल बाजारों में हलचल मच गई है।  Xiaomi अब अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार SU7 को लॉन्च कर रही है. Xiaomi ने इस कार को पूरी तरह से स्पोर्टी लुक दिया गया है।  इसका डिजाइन स्पोर्ट्स कार से इंस्पायर्ड है व  इसकी performance को भी कुछ वैसा ही रखा गया है। 

यदि इस कार के लुक्स की बात करे तो इसको फ्लैट रूफ भी दी गई है और साथ ही साथ इसकी फ्रंट ग्रिल को यूनिक स्टाइल में डिजाइन किया गया है।  आई शेप की फ्रंट लाइट्स के साथ कार के एयरोडायनैमिक्स काफी शार्प दिखाई दे रहे है . कार की बेस लाइन काफी नीची है जो इसको High Speed  में स्टेबिलिटी देने में सहायक होगी।  कार में शाओमी की बैजिंग को भी आसानी से देखा जा सकता है जिसका प्लेसमेंट फ्रंट और रियर में किया है।
Xiaomi को सबसे बड़ा फायदा खुद की ही सप्लाई चेन व  सर्विस नेटवर्क का होने जा रहा है, दुनिया भर में फैले कंपनी के नेटवर्क से ही कार की बिक्री के साथ ही प्रमोशन में भी बड़ी बहुत बड़ी मदद मिलने की उम्मीद भी है. वहीं अब तक आ रहीं ट्रैडिशनल एलेक्ट्रिक व्हिकल से अलग डिजाइन में आ रही इस कार को भी अभी से लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत की जानकारी नहीं दी है. न ही कार के इंटीरियर व  फीचर्स को अभी जारी किया गया है.

शाओमी की इस कार की मैन्युफैक्चरिंग बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी के साथ करने जा रही है। BAIC चीनी सरकार के स्वामित्व वाली कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो केआई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के निर्माण में भी बड़ा अनुभव रखती है. यह माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 2024 के शुरुआती 6 महीनों में ही लॉन्च कर सकती है  और उसके बाद आने वाले एक साल के अंदर ही अंदर कार बिक्री के लिए भी जारी भी कर दी जाएगी। 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.