Type Here to Get Search Results !

Samsung galaxy S24 के 3 Samsung मोबाइल, ये मोबाइल खासियत से होंगे भरपूर, कंपनी इस बार देगी बहुत खास सरप्राइज

 


Samsung galaxy S24 सीरीज़ आज लॉन्च हो रही है. कंपनी इस सीरीज़ के फोन galaxy S24, S24+ और galaxy S24 Ultra को galaxy Unpacked इवेंट में पेश करेगी. इवेंट की शुरुआत सैन होजे में 1pm ET (भारतीय समय के अनुसार 11:30 बजे रात) शुरू होगा, इस इवेंट में कंपनी galaxy AI फीचर्स को भी पेश करेगी।  तो आइए नज़र डालते हैं इस इवेंट में पेश किए जाने वाले फोन के बारे में



Samsung galaxy S24 के क्या संभावित फीचर्स : वेनिला galaxy S24 में 1080×2340 पिक्सल के रेज़ोलूशन के साथ 6.2 इंच फुल HD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. कैमरे के तौर पर सैमसंग galaxy S24 के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस व  3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर  है। 

इस पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जिसे 25W वायर्ड चार्जर व  15W वायरलेस चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है। 

Samsung galaxy S24+ के क्या है संभावित फीचर्स : सैमसंग galaxy S24+ में 6.7 इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रेज़ोलूशन 1440×3120 पिक्सल व  रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz के बीच है । 

कैमरे के तौर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर व  12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ है। इसमे पावर के लिए S24+ में 45W वायर्ड चार्जिंग व  15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,900mAh की बैटरी रहेगी  है। 

Samsung galaxy S24 अल्ट्रा के फीचर्स: इस मोबाइल सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा होगा व  इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 या एक्जीनोस 2400 चिपसेट भी मिल सकता है. कैमरे के तौर पर इस प्रीमियम फोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी है।  इस बार कंपनी फोन की बॉडी को टाइटेनियम साइड मिलेगा भी मिल सकता है ।  इसके अतिरिक्त इसमें बेहतर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद भी है। 

AI पर भी होगा फोकस:-

सैमसंग इस बार AI पर भी फोकस करेफ़्गा और यह कहा जा रहा है कि ऐसा करके कंपनी गूगल के पिक्सल 8 को यह मोबाइल कड़ी टक्कर देगा।  सैमसंग galaxy में AI से जुड़ा फीचर भी दिया जाएगा।  एंड्रॉयड हेडलाइन के मुताबिक गैलेक्सी S24 सीरीज को कंपनी 7 सालो तक OS का अपग्रेड सपोर्ट भी देती रहेगी। 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.