Type Here to Get Search Results !

know About Sushant Singh Rajput Birth Anniversary : सुशांत सिंह राजपूत फिल्मी दुनिया के थे चमकते सितारा ।

 know About Sushant Singh Rajput Birth Anniversary : सुशांत सिंह राजपूत फिल्मी दुनिया के थे चमकते सितारा । 



आज सुशांत सिंह राजपूत की आज 38वीं बर्थ एनिवर्सरी है। सुशांत हिंदी सिनेमा वे चमकते सितारे थे, उन्होंने अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है । फिल्मी दुनिया के अलावा सुशांत अपनी निजी जिंदगी में भी काफी दिलचस्प व  जिंदादिल इंसान भी रहे थे । सुशांत सिंह का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना शहर में हुआ था ।



ये दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह चार बहनों के अकेले भाई भी थे। बचपन से ही उनका  एक सपना उनके अभिनेता बनने का भी था। टीवी के सीरियल ' पवित्र रिश्ता ' से सुशांत ने घर घर में पहचाने जाने लगे थे । 2013 में उन्होंने एक फिल्म 'काई पो चे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी । सुशांत की इस पहली फिल्म से ही दर्शक उनके बहुत फैन बन गए थे । वहीं, बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां भी उनकी इस  प्रतिभा की कायल हो गई।



हिन्दी फिल्म ' काई पो चे ' के बाद सुशांत सिंह ने  'शुद्ध देसी रोमांस' 'पीके' 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' जैसी फिल्में भी की , लेकिन उनके करियर का एक अच्छा टर्निंग प्वाइंट साल 2016 में आई फिल्म ' एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी रही , क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी इस फिल्म ने लगभग 250 करोड़ से अधिक का कलेक्शन भी कियाथा । इसके बाद बाद सुशांत सिंह ने  'केदारनाथ'  'सोन चिरैया' जैसी फिल्में भी की  जिसमें  खूब सराहा गया था  बड़े पर्दे पर रिलीज हुई सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म ' छिछोरे ' थी। 



सुशांत सिंह अपनी हर फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस चार्ज करते थे वर्ष  2020 में सुशांत ने इस जहां को अलविदा कह दिया। सुशांत सिंह की मौत के बाद उनकी आखिरी फिल्म ' दिल बेचारा ' ओटीटी पर रिलीज हुई थी , जिसे दर्शकों ने बहुत ही  पसंद किया। इस फिल्म में सुशांत सिंह  के किरदार को हर किसी ने बहुत सराहा। आज के दिन सुशांत के बर्थ एनिवर्सरी के इस मौके पर उनके फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को बहुत याद कर रहे हैं।  


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.