अपने सौभाग्य जगाने के लिए आसान करे कल्याणकारी उपाय, चमकेगी आपकी किस्मत
- यदि आप कोई भी शुभ काम करने जा रहे है, तो सबसे पहले श्री गणेश जी का ध्यान अवश्य ही करें ताकि वह कार्य बिना किसी रुकावट विघ्न बाधा के सम्पन्न हो सके।
- ओम् का चिन्ह लगाने या लिखने से घर में कोई भी बुरी आत्माएं प्रवेश नहीं करती एवं विघ्न बाधाएं दूर रहती हैं।
- अपनी पूजा करने का सामान , जप की माला, पूजा करते समय बैठने का आसन आदि, किसी भी बाहरी या अनय व्यक्ति को नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से आपका पूजा द्वारा अर्जित किया गया पुण्य का क्षय हो जाता है।
- अपने भोजन में से कुछ हिस्सा गाय, पक्षी, जीव जंतु के लिए निकालकर रखने से आपके धन धान्य में बहुत वृद्धि होती है व दुर्घटना आदि से भी बचाव होता है।
- अपने शिशु को नजर दोष से बचाने के लिए भी माताओं को चाहिए कि वह अपने शिशु को जब भी स्तनपान करायें तब अपने आंचल में छुपाकर ही स्तनपान कराएं। अगर आप छोटे बच्चे को बोतल से दूध पिलाते हैं तो वह भी ढक कर पिलाना चाहिए, ऐसा करने से बच्चा नजर से बचेगा, स्वस्थ व निरोगी भी रहेगा।
- बेडरूम में पति पत्नी के अलग अलग फोटो होने से भी आपस में झगड़ा होता है, इसलिए सदैव ही अपना संयुक्त फोटो अपने बेडरूम लगाऐं।
- नए गृह प्रवेश करने से पहले अपने घर में तुलसी का पौधा , अपने इष्ट देवी या देवता की मूर्ति तस्वीर, पानी से भरा कलश व गाय को प्रवेश कराना बहुत ही शुभ होता है। इससे आपके घर में सुख व शांति आती है तथा संपन्नता भी बढ़ती है।
- अपने घर में सुख व शांति के लिए अशोक का वृक्ष के 7 पत्ते मंदिर में रख कर के पूजा करें तथा जब वे मुरझाने लगे, तो उनके स्थान पर नए पत्ते रख देवे व पुराने पत्तों को पीपल के वृक्ष के नीचे रख देवे ।
- अपने घर या फिर ऑफिस के मुख्य द्वार के सामने ऊपर या नीचे जाती हुई सीढ़ियां होना बहुत ही अशुभ माना जाता है, इसलिए ऐसी स्थिति में मुख्यद्वार के बाहर 5 छड़ वाली विंड चाईम्स को लटकाकर सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि कर इस कमी य दोष को कम कर सकते है ।
- अपने घर में उगते हुए सूर्य , बहते हुए झरने व दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाना बहुत ही शुभफल दायी होता है।
- प्रातःकाल स्नान करके , शुद्ध होकर, तुलसी के पौधे की परिक्रमा करने से भी शरीर के बहुत से रोग दूर होते हैं व सुबह शाम तुलसी के पौधे के समक्ष ही घी का दिया जलाने से भी सुख व समृद्धि और नेत्र ज्योति मे वृद्धि होती है।
- गुड़हल का पेड़ घर में लगाने से धर्म विषयक कार्यों में सिद्धि तथा मान- सम्मान मे लाभ मिलता है।घर के प्रवेश द्वार के दोनों और तुलसी , बिल्वपत्र या अशोक के पौधे लगाने से भी वास्तु दोष निवारण में बहुत सहायता मिलती है
- अपने सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए शयन कक्ष में मोर पंख रखें। मोर पंख इस प्रकार रखें कि पलंग पर लेटने की स्थिति में आपको मोर पंख दिखाई देता रहे।
- आपकी तिजोरी में धन की कभी भी कमी न हो, इसके लिए पुष्य नक्षत्र में शंखपुष्पी की जड़ को चांदी की डिब्बी में रखकर तिजोरी में रखने से पूजा पाठ, जप व तप का पूर्ण फल प्राप्त करने हेतु सदैव ही शाकाहारी वस्तुओं का ही सेवन करें तथा मांस मछली का त्याग करें।
- आपके घर में पूजा या फिर मंदिर का स्थान हमेशा ईशान कोण यानि की उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए परन्तु यदि यह आपके यहा सम्भव नहीं हो तो फिर उत्तर पूर्व कोने या फिर ईशान कोण पर एक तुलसी का पौधा गमले में लगाकर उसमे नित्य जल चढ़ाएं।

.jpeg)