Type Here to Get Search Results !

तक़दीर का आर्किटेक्ट motivation

 तक़दीर का आर्किटेक्ट  motivation 



दोस्तो जिंदगी का एक  नियम यह है कि इंसान की पैदाइश  जिन चीजों के साथ होती  हैं उनका महत्व कम होता है इंसान की  जिंदगी की महत्वपूर्ण चीज तो वो होती है जिन्हें वह खुद बनाता है आपकी जिंदगी में जो कुछ भी हो रहा है वह सब आप पर निर्भर करता है अगर आप इसे नही बदलेंगे तो कोई और इसे क्यों बदलेगा

 गलतिया भी करेंगे   और गलत भी समझा जाएगा ये ज़िंदगी है साहब  यह तरीफे भी होगी और कोसा भी जाएगा 

आपकी ज़िंदगी के लिये आप स्वयं जिम्मेदार है आपकी सफलता और खुशी  के सबसे बड़े शत्रु है आपके  नेगेटिव विचार ,ये नेगेटिव विचार आपकी जिंदगी की सारी एनर्जी को चूस लेती है

मैदान मे हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नही जीत सकता 

बहाने बनाने की आदत छोड़ दो क्योंकि बहाने बनाने की ये जो आदत है वह आपकी नेगेटिविटी को जिंदा बनाये रखती है  

एक बात यह भी है कि आपकी जो समस्या है उसके लिए आप दूसरे को जिम्मेदार नही मान सकते अपनी असफलता के लिए दूसरों को दोष देना छोड़ दो  जब आप दोष देने वाली आदत वाले पेड़ का तना काट देते है तो पेड़ पर लगे सारे नेगेटिविटी वाले फल एक दम से टूटकर गिर जायेगे ठीक वैसे ही जैसे लाइट का प्लग बाहर निकालने पर क्रिसमस ट्री की पूरी रोशनी गुल हो जाती है 

जरा कल्पना करे कि आप अपनी नेगेटिविटी से पूरी तरह फ्री हो सकते है और अपनी जिंदगी की बागडोर अपने हाथ मे ले सकते है और इसके लिए आपको जिम्मेदारी लेना होगा और कहना होगा कि मैं जिम्मेदार हु तभी और सिर्फ तभी आप जिंदगी की हर मंजिल को आप हासिल कर सकते है 

Suuces कि एक खास बात यह है की वह  मेहनत करने वालो पर फिदा हो जाती है आपको सूरज की तरह जलना होगा और रोज उगाना होगा 

जब आप खुद के लिए कोशिश करते है तो आप अपनी किस्मत के मालिक खुद बन जाते है क्योकि इस सफलता के कप्तान आप खुद रहते है 

खुद को बार बार याद दिलाये की आप इस समय जहा भी है और जिस हाल  मे भी है उसके लिए आप स्वयं जवाबदार है आप अपनी तक़दीर के आर्किटेक्ट खुद है 

 कभी मत हारना हिम्मत बहुत आगे जाना है जिसने  कहा  था तू नही कर सकता है  उन्हे कर के  दिखना है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.