ऐसा बनाओ एट्टीट्यूड की लोग तरसे आपको पाने के लिए
जब हम 20 - 22 साल के होते हैं तो हमें लगता है कि जिंदगी में हम जो कुछ भी चाहेंगे वह हमें बड़ी आसानी से मिल जाएगा लेकिन अगर हर काम इतना आसान होता तो दुनिया में इस कदर घमासान नहीं होता दोस्तो जिंदगी में चुनौतियों का कोई विकल्प नहीं है या तो उनका सामना करो या फिर चुपचाप सर झुका कर जीना सीख लो दुनिया की परवाह अक्सर वही लोग करते हैं जिनकी परवाह इस दुनिया को नहीं होती है जिन्हें एक्शन लेना होता है वह कभी भी रिएक्शन आने परवाह नहीं करते जिनहे जिंदगी में आगे बढ़ना होता है वह कभी किसी का इंतजार नहीं करते और जिनकी जिंदगी का कोई मकसद होता है वह मेरा टाइम कब आएगा जैसा कोई फालतू डायलॉग नहीं मारते हैं जब तक आप अपनी समस्या और कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते रहेंगे तब तक आप अपनी समस्या और कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते अगर अपनी मुसीबत हल चाहते हो तो खुद के ऊपर जिम्मेदारी लेना सीख लो याद रखना कि सारे सबक किताबों में नहीं मिलते कुछ सबक ज़िंदगी भी सिखाती है और जो सबक ज़िंदगी सिखाती है वह जिंदगी भर आपके काम आते हैं कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है यह वक्त है साहब बदलता जरूर है एक बार एक राजा ने एक साधु से कहा कि मुझे कोई ऐसा रहस्य बताओ जिसे मै दुख में याद करू तो खुश हो जाऊ और खुशी में याद करूं तो सावधान हो जाऊ तो साधु ने एक कागज पर लिख कर दे दिया कि यह वक्त गुजर जाएगा आप इसे किसी भी सिचुएशन मे पड़िए लाइन आपको हमेश सही रास्ता हि दिखाएगी जैसे रात और सुबह दिन के दो पहलू होते वैसे ही सुख और दुख जिंदगी के दो पहलू हैं एक जाएगा तो दूसरा आएगा और दूसरा जाएगा तो पहला आएगा यह मायने नहीं रखता कि आप कहां से आये है मायने यह रखता कि आप कहां जा रहे हैं कुछ लोग ज़िंदगी भर भटकते हैं लेकिन उन्हें मंजिल हासिल नहीं होती जबकि कुछ लोगों की ज़िंदगी की शुरुआत हि नहीं होती और फिर भी उन्हें अपनी मंजिल का पता पहले से ही मालूम होता है सिर्फ एक चीज आपको ज़िंदगी में सफलता दिलवा सकती है और वह यह है कि आपको पता होना चाहिए कि आपकी जिंदगी का मकसद क्या है अगर लक्ष्य सामने हो तो हजारो मुसीबत सहने के बाद भी इंसान मंजिल हासिल कर ही लेता है लेकिन अगर लक्ष्य का ही पता ना हो तो फिर इंसान किस चीज को हासिल करने की कोशिश करेगा कुछ लोगों की शिकायत होती है कि लोग उन्हें डिमोटिवेट करते हैं उन्हें बस इतना ही कहना चाहूंगा कि वह लोग बुरे नहीं होते जो यह कहते हैं कि आप अपने सपनों को हासिल नहीं कर सकते बल्कि वह सोच बुरी होती है जो उनकी कही बातों को सच मानने लगती है अगर आपके अंदर हिम्मत जज्बा और जुनून है तो आप कभी भी ऐसे लोग भी परवाह नहीं करेंगे जिन्हें आपके सपनों पर यकीन नहीं है याद रखना कि जिंदगी का रास्ता बना बनाया नहीं मिलता जो जैसा रास्ता बनाता है उसे वैसे ही मंजिल मिलती है रास्ते खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं अगर तैरना सीखना है तो पानी मे उतरना ही पड़ेगा क्योंकि किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता इसलिए अपने आप पर हमेशा भरोसा रखो और फिर देखना एक ना एक दिन दुनिया आपके कदमों में होगी आप अपना हर सपना पूरा कर सकते हैं केवल आपको अपने आप पर भरोसा करना होगा

