Type Here to Get Search Results !

70 सालो मे भी आपके सपने पूरे क्यो नही होते | motivation-motivational speech-inspirational

 70 सालो मे भी आपके सपने पूरे क्यो नही होते 



यदि मैं एक दरवाजे से नहीं निकल सकता तो मैं दूसरे दरवाजे से निकलने की पूरी कोशिश करूंगा और अगर यह भी पॉसिबल नहीं हुआ तो मैं एक नए  दरवाजे का निर्माण कर लूंगा 

दोस्तों यह कहना था रविंद्र नाथ टैगोर जी का उनका कहना था कि तितली का जीवन केवल 7 दिन का होता है जबकि मनुष्य का जीवन 70 साल का होता है लेकिन तितली के 7 दिनों के जीवन में तितली अपने जीवन के लगभग सारे महत्वपूर्ण कामों को निपटा लेती है जबकि मनुष्य अपने 70 साल के जीवन में भी अपने जीवन के सारे महत्वपूर्ण कामों को नहीं निपटा पाता उसकी बहुत सारी इच्छाएं अधूरी रह जाती है उसके बहुत सारे सपने अधूरे रह जाते हैं इसकी केवल एक वजह है तितली अपने 7 दिन के जीवन के हर पल का हिसाब रखती है क्योकि वह जानती है कि उसके जीवन का एक-एक पल बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए वह अपने हर एक पल को अपने लक्ष्य की तरफ लगाती है उसके लिए जो सबसे महत्वपूर्ण होता है वह केवल और केवल उसी काम पर ध्यान देती है जबकि मनुष्य जिसके पास लगभग 70 साल का समय होता है अपने जीवन में बहुत सारा समय व्यर्थ  कर देता है यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर मनुष्य अपने जीवन में सबसे ज्यादा किसी चीज को बर्बाद करता है तो वह है अपने वक्त को मनुष्य वक्त की सही कीमत को कभी नहीं समझता शायद इसीलिए अपने 70 साल की उम्र में भी वह अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाता उसकी इच्छाएं अधूरी रह जाती है और इन्हीं आशाओं के साथ उसका अंत हो जाता है तो दोस्तों अगर आप अपने जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं तो अपनी सारी पावर अपना सारा सारा दिमाग और अपना सारा वक्त अपने लक्ष्य की तरफ लगाए   अगर हम अपनी गलतियों के सारे रास्ते बंद  कर देंगे तो हम सच कभी देख ही  नहीं पाएंगे हमें कभी यह एहसास नहीं होगा कि हमारी असल क्षमता क्या है दोस्तों जो इंसान अपने जीवन में गलतियां करता है वही अपने जीवन में कुछ सीखता है और वही अपने जीवन में आगे बढ़ता है जबकि जो इंसान हमेशा इस कोशिश में लगा रहता है कि उससे गलती से भी कोई गलती ना हो जाए वह अपने जीवन में कुछ हासिल नहीं कर पाता उसका सारा जीवन इसी चिंता में निकल जाता  है कि कहीं गलती से भी उससे कोई गलती ना हो जाए और यही उसकी सबसे बड़ी गलती कहलाती है दोस्तों यदि आप  अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हो तो खूब गलतियां करो और उन गलतियों से सीखने की कोशिश करो सीखो कैसे आपको कौन सी गलतियों को नहीं दोहराना है आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है जब आपके पास इतनी समझ हो जाएगी तो आपका जीवन अपने आप बदलने लगेगा तो आज की इस वीडियो में मैंने रविंद्र नाथ टैगोर जी की कुछ बातें आपके साथ शेयर की उम्मीद है कि यह बातें आपके पूरे जीवन में  बहुत काम आएगी 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.