Motivational quotes of the great Bruce lee
| Bruce Lee |
दोस्तो जब मार्शल आर्ट्स की बात होती है तो द ग्रेट ब्रुशली को जरूर याद किया जाता है मार्शल आर्ट के बादशाह कहे जाने वाले ब्रूस ली की लाइफ भले ही छोटी थी लेकिन उन्होंने अपनी छोटी सी लाइफ में ऐसी मास्टरी हासिल की थी कि उन्हें आज भी दुनिया सम्मान के साथ याद करती है तो आइये जानते हैं ब्रूस ली के कुछ महान विचार जो आपकी लाइफ को बदल सकते हैं दोस्तो ब्रूसली अक्सर कहते थे
हालत भाड़ मे जाये मे खुद अवसरो का निर्माण करता हूं जिंदगी जीने के लिए मिली है ना कि रोने के लिए
हालातों को वैसे ही जिए जैसे वे हैं जब घुसा मारना हो तो घुसा मारे और जब लात मारने की जरूरत हो तो लात मारे
असफलता से डरो मत असफलता नहीं बल्कि छोटा लक्ष्य बनाना अपराध है बड़े लक्ष्य के रास्ते में मिली असफलताए भी शानदार होती है
जीवन की लड़ाई मे हमेशा तेज या शक्तिशाली व्यक्ति ही नही जीतता बल्कि जीतता वह है जो यह सोचता है कि वह जीत सकता है अगर आप किसी चीज को सोचने में बहुत समय लगाते हो तो आप उसे कभी नहीं कर सकते
ज्यादा सोचना आपके आत्मविश्वास को कम करता है और आपको लड़ने से पहले ही हार मानने के लिए तैयार कर देता है
एक आसान जीवन के लिए प्रार्थना मत करो अगर मांगना ही है तो एक ऐसी शक्ति मांगो जिससे एक कठिन जीवन को सफलता के साथ जी सको
कठिनाइयां इंसान की पहचान बनाती हैं वरना लाखों लोग रोज पैदा होते हैं और लाखों लोग रोज मर जाते हैं
जितना एक मूर्ख आदमी एक बुद्धिमान से नहीं सीख सकता उससे अधिक एक बुद्धिमान व्यक्ति एक मूर्खतापूर्ण प्रश्न से सीख सकता है
बहता हुआ पानी कभी नहीं सड़ता इसलिए हमेशा बहते रहो हालात चाहे जैसे भी हो खुद को कभी रुकने मत दो हमेशा सीखते रहो और आगे बढ़ते रहो
अगर तुम अपनी जिंदगी से प्यार करते हो तो कभी भी वक्त बर्बाद मत करो क्योंकि वह वक्त ही होता है जिससे जिंदगी बनी होती है एक बार तूने इसे गवा दिया तो फिर दोबारा लौटकर नहीं आएगा
कोई भी व्यक्ति तब -तक नहीं हारता जब तक कि वह हिम्मत नहीं हारता हिम्मत और धैर्य सबसे बड़ी चीज है
