मध्य प्रदेश मानसून के अनुसार 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
मध्य प्रदेश के मोसम के अनुसार कई जिलो मे येल्लो अलर्ट जारी किया है
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार बैतूल नर्मदा पुरम हरदा रीवा सीधी सतना सीहोर उमरिया सिंगरौली डिंडोरी कटनी छिंदवाड़ा सिवनी बालाघाट मंडला पन्ना
व छतरपुर जिले में भारी वर्षा की संभावना को बताया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। विशेषज्ञों का यह अनुमान लगाया है है कि 115 मिली तक बरसात हो सकती है। मध्यप्रदेश के नागरिकों से अपील की जाती है कि वह सावधान रहें व मौसम खराब होने की स्थिति में स्वयं को सुरक्षित रखे ।
मध्य प्रदेश के मौसम समाचार मे - कहां कितनी बारिश हुई
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली ताजा जानकारी के के अनुसार शनिवार काे सुबह 8-30 बजे से शाम 5-30 बजे तक नरसिंहपुर में आठ मिमी भाेपाल शहर में 7.3 मिमी उमरिया में सातमिमी मिमी नौगांव में दाे मिमी सिवनी में एक, मलाजखंड में एक, छिंदवाड़ा में 0.6, नर्मदापुरम में 0.6 मिली वर्षा हुई। इस सीजन में मध्य प्रदेश में शनिवार काे सुबह साढ़े आठ बजे तक 927.9 मिमी. वर्षा हाे चुकी है। जाे सामान्य वर्षा 742.3 मिमी. की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा है है। हालांकि अभी भी पांच जिलाें सीधी
रीवा दतिया झाबुआ आलीराजपुर में सामान्य से कम बारिश हुई है।

