Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश का मौसम 26 अगस्त कोपुनः एक्टिव होगा अब नया सिस्टम, कुछ संभागों में तेज बारिश होने की चेतावनी, जानें अब मौसम विभाग का पूर्वानुमान क्या है

 मध्यप्रदेश का मौसम 26 अगस्त कोपुनः एक्टिव होगा अब नया सिस्टम, कुछ संभागों में तेज बारिश होने की चेतावनी, जानें अब मौसम विभाग का पूर्वानुमान क्या है


मध्यप्रदेश में एक बार फिर से  तेज  बारिश का दौर शुरू होने वाला है। 25 August से अगस्त को फिर से मानसून के सक्रिय होने के आससार है और 26 - अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है । मध्यप्रदेश मौसम विभाग ( Weather Department of mp ) ने आज दिन बुधवार 24 अगस्त 2022 को सभी संभागों में बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है है। चक्रवात के असर से 25 अगस्त यानि गुरुवार से पूर्वी मप्र के रीवा जबलपुर शहडोल संभागों के जिलों में एक बार फिर बारिश होने का दौर शुरू हो सकता है।

मध्यपदेश  मौसम विभाग  के बताए अनुसार, म प्र में सक्रिय रहा अवदाब का क्षेत्र कमजोर होकर  वर्तमान में कम दबाव  क्षेत्र में परिवर्तित होकर दक्षिण  पूर्वी   राजस्थान पर बना हुआ है और  मानसून ट्रफ इसी मौसम प्रणाली से कोटा   भोपाल   छत्तीसगढ़ से होकर बंगाल की खाड़ी तक बन रहा  है और  उत्तर पूर्व   बंगाल  की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया हैतथा इस वेदर सिस्टम के असर से 25 अगस्त यानि की गुरुवार से पूर्वी मप्र के रीवा जबलपुर शहडोल संभागों के कुछ जिलों में एक बार फिर बारिश होने का दौर शुरू हो सकता है।


एमपी मौसम विभाग  ने आज बुधवार 24 अगस्त को भी सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने के आससार बताए है है। उज्जैन संभाग के अनेक स्थानों पर शहडो ल रीवा जबलपुर सागर इंदौर नर्मदापुरम भोपाल में कुछ स्थानों पर तथा ग्वालियर चंबल में कही कही बारिश की संभावना बताई जा रही है।

मध्यप्रदेश  मौसम विभाग  के अनुसार  दो दिन बाद   26 अगस्त 2022 को बंगाल की खाड़ी में भी नया सिस्टम बनेगा जो जिसके प्रभाव से एक बार फिर 5 दिन तक बारिश का दौर चलेगासकता है 26 अगस्त से पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश 27 से 31 अगस्त के बीच भोपाल नर्मदापुरम में तेज बारिश और इंदौर उज्जैन संभाग में रिमझिम बारिश होगी तथा 31 अगस्त तक ग्वालियर भिंड मुरैना व दतिया में भारी वर्षा के आसार नहीं है, ! लेकिन स्थानीय प्रभाव से गरज और चमक के साथ बूदाबांदी हो सकती है। गुना शिवपुरी और अशोकनगर मे असर दिखेगा।

इस सीजन में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 1589.2 मिली वर्षा हुई जो की सामान्य वर्षा 735 मिमी. की तुलना में 116 प्रतिशत अधिक है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान बुधवार सुबह 8-30 बजे तक सतना में 14.8 , रतलाम में 12 सीधी में 4.6 उज्जैन में तीन नरसिंहपुर में 3 मिमी धार में तीन मिमी छिंदवाड़ा में दोमिमी दतिया में दो मिमी जबलपुर में दो मिमी सागर में 1.6 मिमी ग्वालियर में 1.1 मिमी भोपाल 0.8 मिमी इंदौर में 0.4 मिमी वर्षा हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.