Type Here to Get Search Results !

कल से फिर भीगेगा मध्यप्रदेश 9 से 14 सितंबर तक बारिश होगी 2 नए सिस्टम बन रहे है भोपाल सागर ग्वालियर व चंबल में होगी बारिश MP WEATHER NEWS

 


एम पी  में एक बार फिर बारिश  शुरू होने वाली  है। शुक्रवार से मध्यप्रद्सेश  में बारिश का दौर शुरू होगी   जो  की 14 सितंबर तक चलेगा । मौसम वैज्ञानिकों की के अनिसार अगले 8 दिनो में दो नए सिस्टम बन रहे हैं और इससे पहले कई शहरों में बारिश हो रही है, इंदौर में व बुधवार को सवा इंच से भी ज्यादा बारिश हुई है जबलपुर , मंडला में भी पानी गिरा है ।

आपको बता दें कि सितंबर में  कभी तेज  धूप परेशान करती है  वही  तो बारिश गर्मी से राहत दे रही है   कुछ शहरों में काफी तेज बारिश हुई है । इससे एक बार फिर से बांध ऊपर से बह निकले है   नदी  नाले उफान पर भी आ गए है  ऐसा ही दौर 9 सितंबर से फिर से शुरू होने का अनुमान है।

इंदौर में सड़कों पर  बहा पानी



इंदौर में बुधवार को मौसम ने रंग अपना  दिखाया था और तेज बारिश हुई थी  कुछ ही देर में सड़कों से पानी बह निकला   भोपाल में दिनभर मौसम सुहाना और खुशनुमा बना रहा। सूरज की  लुकाछिपी चली। मंडला व  जबलपुर में पानी की बौछारे गिरि ।

यहां पर  बारिश होने की संभावना

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक श्री वेद प्रकाश सिंह ने बताया है कि  9 और 10 सितंबर को एम पी के दक्षिणी इलाकों इंदौर , जबलपुर , सागर , बैतूल व नर्मदापुरम में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इसके बाद 12 से फिर से एम पी में बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान 14 सितंबर तक लगातार तीन दिन प्रदेश के मध्य और ऊपरी इलाकों

 भोपाल , सागर , ग्वालियर  चंबल , बुंदेलखंड व  बघेलखंड   समेत कई अन्य इलाकों में अच्छी बारिश होने कि संभावना  है और  दो सिस्टम से पूरा प्रदेश भीग जाएगा।

एम पी  अब तक करीब 40 इंच बारिश|

एम पी  में 01 जून से अब तक करीब 40 इंच बारिश हो चुकी एवं सामान्य रूप से 33 इंच बारिश होना है । पूर्वी म प्र की स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है जबकि छतरपुर , दमोह , डिंडोरी, जबलपुर , कटनी , पन्ना , रीवा , सतना , सीधी , सिंगरौली व टीकमगढ़ में सामान्य से कम बारिश हुई है हालांकि सिर्फ रीवा और सीधी ही दो ऐसे इलाके हैं, जहा पर बारिश सामान्य से करीब 30% कम हुई है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में दतिया 30% अनूपपुर 29% व झाबुआ 25% ही ऐसे इलाके हैं जहां पर बारिश सामान्य से कम रही है। इसके अतिरिक्त धार व मुरैना में ही सामान्य से कुछ बारिश कम हुई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.