दोस्तो विवेकानंद जी कहते थे एक विचार लो उसके सपने देखो उसके बारे में सोचो और उसे अपना जीवन बना लो दुनिया में कोई भी इंसान ऐसा नहीं है जो कामयाब नही होना चाहता है सब अच्छा जीवन जीना चाहते है अपनी जिंदगी में सब कुछ बहुत बड़ा करना चाहते हैं कामयाबी के सपने सबके एक जैसे होते लेकिन सबके गोल अलग अलग होते है सबके लिए सक्सेस के पैरामीटर डिफरेंट है कोई शानदार लाइफ पाना चाहता है तो कोई सक्सेसफुल केरियर बनाना चाहता है किसी को आलीशान बंगला चाहिए और कोई पावर और पोस्ट को गले लगाने के लिए बेताब है लेकिन सभी के कामयाब होने के लिए जरूरी कंडीशन यही है कि वो इतना यकीन जरूर रखें कि उसे कामयाब होना है कामयाबी का पक्का इरादा करने के बाद कुछ भी ऐसा नहीं है जो हासिल नहीं किया जा सके आप कौन हैं आप क्या बनना चाहते हैं उसके बीच का अंतर यही है कि आप क्या करते हैं आप अपनी लाइफ को किस तरह से जी रहे हैं क्योंकि सच्चाई तो यही है कि हम जीना किसी और तरीके से चाहते हैं और जी किसी और तरह से रहे हैं क्योंकि हम लाइफ के फ़्लो के साथ जा रहे होते हैं हम अपने आसपास के इन्वायरमेंट को चेंज करने में लगे रहते हैं लेकिन अपनी लाइफ की तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं हमें सबसे पहले अपनी अपनी लाइफ को एक मास्टर प्रोजेक्ट की तरह ट्रीट करेंके उसे डिजाइन करना है क्योकि लाइफ में चेंजस लाना तब बहुत डिफिकल्ट हो जाता है जब आपको पता ही ना हो कि आप अपनी लाइफ को किस डायरेक्शन में लेकर जाना है दोस्तो जिंदगी को नए सिरे से डिजाएन करने की केपेबिलिटी हम सभी में होती है लेकिन हम उसे पहचान नहीं पाते हैं अगर आप भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक प्रॉपर प्लानिंग नहीं कर पा रहे हैं तो शायद आप अपने अंदर छुपे उस पावर को नहीं पहचान पा रहे हैं जो आपकी लाइफ को बदल सकता है आपको सक्सेसफूल बना सकता है आप खुद पर यकीन करते तो देखें कामयाबी जरूर मिलेगी सोचे तो सही , इच्छा तो करें कामयाबी आपके कदम चूमके रहेगी आपको आपकी लाइफ की कामयाबी से मिलवाने के लिए , लाइफ में सक्सेसफुल होने के लिए आपको अपनी लाइफ में इस तरह के चेंजेस लाने होंगे जो आपकी लाइफ को सही डायरेक्शन में ले जाने के लिए जरूरी है लोग आप को सपोर्ट कर सकते हैं मोटिवेट कर सकते हैं इंस्पायर कर सकते हैं लेकिन चेंज तो आपको खुद ही लाना होगा अगर आपको कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डरनारी करना है तो आपको अपनी खुद की थॉट प्रोसेस को अपने एक्शंस को भी एक्स्ट्राऑर्डिनरी बनाना होगा क्योंकि एनेर्जेटिक इंसान ही सपने देखता है अपने आप को self-improvement की तरफ इनिसिएट लेता है अपने सपनों को डेडीकेशन से जीता है फोकस और कंटिन्यूटी के साथ फाइनली अपने सपनों को पूरा भी कर लेता है अगर आप सपने देखना चाहते हैं उन सपनों को जीना चाहते हैं उन सपनों को पाना चाहते हैं तो हमारे आगे के विडियो जरूर देखे क्योकि हमारे वीडियो आपके लिए जीवन बदलने वाला हो सकते है आपके सपनों के बीच आ रही रुकावट को दूर करके सफलता का रास्ता आपको दिखा सकते हैं साथ ही लाइफ में नेगेटिविटी को भी दूर करके पॉजिटिविटी के साथ जीने के टिप्स भी बताएगे अगर आपने सही टाइम पर सही डिसीजन लिये हैं तो आप सब कुछ पा सकते हैं जरूरत होगी एक पावरफुल विजुलाइजेशन के साथ मेंटल रेहर्सल की सेल्फ मोटिवेशन की , कंटीनुएटी की और इससे भी ज्यादा अपने बिलिव सिस्टम पर विश्वास करने की जो हमे बहुत सक्स्सेस फूल बना सकते है
एक विचार लो और उसे अपना जीवन बना लो MOTIVATION
सितंबर 08, 2022
0
Tags

