Type Here to Get Search Results !

सनी देओल की यह फिल्म चुप रोंगटे खड़े कर देगी सबके दुलकर सलमान की एक्टिंग ने जीता दिल

Image source-Google|Image By-https://indianexpress.com

Chup Review In Hindi: आर बाल्की ने एक बार से फिर से साबित कर दिया है कि बॉलीवुड में तो उनका हाथ कोई भी नहीं पकड़ सकता है. आर. बाल्की बॉलीवुड के सबसे कमाल के स्टोरी टेलर के तौर पर सबके सामने आते हैं - "चीनी कम " " शमिताभ " की एंड का व " पा " जैसी कमाल की और शानदार फिल्में दी है । ऐसे में अब आर. बाल्की ले कर आये हैं " चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट " जिसमें दुलकर सलमान , सनी देओल , श्रेया धनवंतरी , पूजा भट्ट और सरन्या पोनवन्नन जैसे जानदार कलाकार नजर आने वाले हैं । ऐसे में अगर आप इस सप्ताह अंत पर कुछ कमाल की फिल्म देखने के बारे मे सोच रहे हैं एवं " चुप " देखने के बारे मे सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसी होगी है ये फिल्म.

सस्पेंस थ्रिलर टिवस्ट से भरपूर है फिल्म

सनी देओल की आनेवाली फिल्म " 'चुप " रिवेंज ऑफ दी आर्टिस्ट' में आपको सस्पेंस थ्रिलर और टिवस्ट का भरपूर ताजा मसाला देखने को मिल सकेगा । आर. बाल्की ने फिल्म का निर्देशन किया है व आपको जितना मजा इसका ट्रेलर देख आया है उतना ही मजा अब आपको फिल्म को देखकर आएगा । आपको बता दें कि ये फिल्म एक ऐसे कलाकार की है जो की खतरनाक सीरियल किलर बन जाता है और सिर्फ और सिर्फ फिल्म क्रिटिक्स को टारगेट कर के मार देता है इसके मारने का अंदाज भी काफी अलग है यह सीरियल किलर पुरानी फिल्मों के माध्यम से अपने टारगेट को ढूंढता है एवं फिर उसी अंदाज में मर्डर करता रहता है. इस फिल्म मे एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें की आर्टिस्ट सनी देओल एक ऐसे पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं तथा वह एक सनकी साइकोपैथ किलर की तलाश कर रहा होता है 'चुप:- रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' फिल्म की कहानी एक आर्टिस्टिक टेस्ट रखने वाले कातिल व उसकी तलाश के आसपास घूमती रहती है जिसमें संस्पेंस के साथ थ्रिलर भी आपको देखने को मिलेगा

एक्टिंग बेहद कमाल की है

फिल्म चुप में आप भले ही सनी देओल को देखकर बहुत खुश हो रहे हैं लेकिन दुलकर सलमान ने अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल को जीत लिया है सीता रमन ने भी अपने काम से सबके होश उड़ाने के बाद एक बार फिर से ये दिखा दिया है कि वो एक जबरदस्त एवं दमदार एक्टर है दुलकर सलमान ने एक किलर के तौर पर बहुत अच्छी एक्टिंग की है व फिल्म में उन्होंने एक दमदार काम किया है अपने गुस्से व पागलमान में वो निखकर कर सामने आए है । श्रेया धनवंतरी एक फिल्म रिपोर्टर केकिरदार में ईमानदारी की भावना लाती है जो फिल्मी दुनिया से प्यार करती हैं सननी देओल के पास करने कोकुछ खास नहीं है लेकिन उन्होने अपने रोल के साथ न्याय किया है मनोवैज्ञानिक के रूप में पूजा भट्ट एक छोटी सी भूमिका मे आई है लेकिन तेजतर्रार भूमिका में अपने किरदार के साथ न्याय करती हैं मतलब यह है की है कि 'चुप' की कहानी आर. बाल्की ने लिखी है। अपनी इस फिल्म को उन्होंने एक्टर व डायरेक्टर गुरु दत्त को भी ट्रिब्यूट दिया है। फिल्म में म्यूजिक अमित त्रिवेदी व गीत स्वानंद किरकिरेम ने दिया है वहीं एक गाना एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी कंपोज किया है.
मूवी:- चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट
चुप कास्ट:-सनीदेओल, दुलकर सलमान श्रेया धनवंतरी,सरन्या पोनवन्ननपूजा भट्ट
चुप निदेशक:- आर बाल्किक
कहां देखें:- थिएटर में या सिनेमा हाल मे
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.