भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्यप्रदेश के अठठारह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसके कारण जनजीवन प्रभावित होने की संभावना बन सकती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार है कि 25 सितंबर 2022 तक भारी बारिश का खतरा बना रहेगा सभी नागरिकों से सावधान रहने की अपील की गई है।
18 जिलों के लिए येलो चेतावनी मध्यप्रदेश मौसम का पूर्वानुमान-
मौसम केंद्र भोपाल की जानकारी के अनुसार भिंड , मुरैना , श्योपुर , दतिया ग्वालियर , गुना , आगर , शाजापुर , झाबुआ बडवानी खरगौन , बुरहानपुर , बैतूल , मण्डला , बालाघाट , छतरपुर टीकमगढ व निवाडी जिलों में कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश होने के आसार है। वैज्ञानिकों का कहना है कि 115 मिमी तक बारिश हो सकती है। ऐसी स्थिति में जनजीवन बहुत हद तक प्रभावित होगा व जलभराव की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग नहीं येलो अलर्ट को जारी किया है।
मध्यप्रदेश मौसम समाचार कहां कितनी बारिश हुई
पिछले चौबीस घन्टों के दौरान प्रदेश के रीवा , शहडोल , सागर जबलपुर , नर्मदापुरम , भोपाल चंबल व ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर व इंदौर संभाग के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई।
वर्षा के प्रमुख आंकडे (सेमी मे)
खण्डवा 19सेमी , कुंडम 11सेमी, अजयगढ, घाटीगाँव 9सेमी, वारासिवनी, बामौरी, विजयपुर, बैतूल सेमी8, बनखेडी, बाबई, पिपरिया, सिवनीमालवा, मिहोना 7सेमी, बेनीबारी , कटनी , अमरपाटन , बाजाग , मौ, भैंसदेही , गोहद 6 सेमी।

