Type Here to Get Search Results !

एम पी मानसून- अठठारह जिलों में भारी बारिश का अनुमान बिजली गिरने का खतरा- M. P . weather news

 


बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव  क्षेत्र से मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय  झमाझम बारिश का दौर शुरू  मध्यप्रसेश  मौसम विभाग  ने आज यानि 22 सितंबर 2022 को सभी संभागों में बारिश की चेतावनी को जारी किया है। 2 दर्जन से अधिक जिलों में अति भारी से भारी बारिश के लिए येलो व ऑरेंज चेतावनी जारी की गयी है वही दस संभागों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्राें से मानसून चले जाने की शुरुआत हाेने की भी संभावना बन रही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्यप्रदेश के  अठठारह  जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसके  कारण जनजीवन प्रभावित होने की संभावना बन सकती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार  है कि 25 सितंबर 2022 तक भारी बारिश का खतरा बना रहेगा सभी नागरिकों से सावधान रहने की अपील की गई है।


18 जिलों के लिए येलो चेतावनी मध्यप्रदेश मौसम का पूर्वानुमान-

मौसम केंद्र भोपाल की जानकारी के  अनुसार भिंड , मुरैना , श्योपुर , दतिया   ग्वालियर , गुना , आगर , शाजापुर , झाबुआ   बडवानी  खरगौन , बुरहानपुर , बैतूल , मण्डला , बालाघाट , छतरपुर  टीकमगढ  व  निवाडी जिलों में कुछ स्थानों पर भी  भारी बारिश होने के आसार  है। वैज्ञानिकों का कहना है कि 115 मिमी तक बारिश हो सकती है। ऐसी स्थिति में जनजीवन बहुत हद तक प्रभावित होगा व जलभराव की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग नहीं येलो अलर्ट को जारी किया है।


मध्यप्रदेश मौसम समाचार  कहां कितनी बारिश हुई

पिछले  चौबीस  घन्टों के दौरान प्रदेश के रीवा , शहडोल , सागर  जबलपुर , नर्मदापुरम , भोपाल   चंबल  व  ग्वालियर  संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर उज्जैन संभाग के  जिलों में कुछ स्थानों पर व  इंदौर संभाग के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई।


वर्षा के प्रमुख आंकडे  (सेमी मे)

 खण्डवा  19सेमी , कुंडम 11सेमी, अजयगढ, घाटीगाँव 9सेमी, वारासिवनी, बामौरी, विजयपुर, बैतूल सेमी8, बनखेडी, बाबई, पिपरिया, सिवनीमालवा, मिहोना 7सेमी, बेनीबारी , कटनी , अमरपाटन , बाजाग , मौ, भैंसदेही , गोहद 6 सेमी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.