Type Here to Get Search Results !

पेंशनरों के लिए खुशखबर महंगाई राहत में फिर होगी बारह प्रतिशत की वृद्धि एम पी सरकार ने मांगी अनुमति ! Good news for pensioners, there will be twelve percent increase in dearness relief, MP government sought permission

पेंशनरों के लिए खुशखबर महंगाई राहत में फिर होगी बारह प्रतिशत  की वृद्धि एम पी सरकार ने मांगी अनुमति ! Good news for pensioners, there will be twelve percent increase in dearness relief, MP government sought permission


मध्यप्रदेश के लगभग पांच लाख पेंशनरों 7 वा वेतन आयोग पेन्सनरो के लिए seventh Compensation Commission MP Beneficiaries के लिए खुशी की खबर है। प्रदेश के लाखों पेंशनरों को जल्द ही 34 प्रतिशतमहंगाई की राहत का लाभ मिल सकता है। यह खबर है कि मध्यप्रदेश सरकार ने पेंशनर की महंगाई राहत में बारह प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है व इसके लिए मध्यप्रदेश वित्त विभाग ने छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति के बारे मे राय मांगी है। यदि एस हेतु सहमति मिल जाती है तो पेंशनर को हर माह 34 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते मे राहत मिलने लगेगी।

यह की मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य के लगभग 5 लाख पेंशनरों को सितंबर 2022 से 34 प्रतिशत की महंगाई मर राहत देने का निर्णय लिया है, इसे लागू करने के लिए वित्त विभाग ने छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग को सहमति के लिए एक पत्र लिखा है जिससे आदेश जारी किया जा सके। अगर इस हेतु सहमति मिलती है तो पेंसनरों को अक्टूबर 2022 से इसका लाभ मिल सकता है फिलहाल माह जून 2022 से 22 प्रतिशत की महंगाई राहत ही मिल रही है।अब उम्मीद की जा रही है कि दीपावली से पहले मध्यप्रदेश शिवराज सरकार पेंशनरों को मंहगाई राहत देने पर फेसला ले सकती है। यह की मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता अभी मिल रहा है लेकिन पेंशनरों को अब तक 22 प्रतिशत महगाई भत्ता ही दिया जा रहा है, जिसके कारण पेंशनरों में नाराजगी है। अगले चुनावों से पहले इसी नाराजगी को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार पेंशनरों को कर्मचारियों के समान 34 प्रतिशत महगाई देने की तैयारी में है! इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार से अनुमति मांगी गई है मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) की संवैधानिक बाध्यता की वजह से छत्तीसगढ़ सरकार से अनुमति लेना अनिवार्य हो जाती है है।इसके लिए म प्र के वित्त विभाग ने छत्तीसगढ़ सरकार को यह प्रस्ताव भेजा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.