ब्रह्मास्त्र इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है इस फिल्म की शानदार कमाई और सफलता देखकर अब फिल्म के डायरेक्टर ने चैन की सांस ली है
फिल्म ब्रह्मास्त्र इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है इस फिल्म की शानदार कमाई व सक्सेस देखकर अब फिल्म के डायरेक्टर ने भइयो चैन की सांस ले ली है फिल्म की ऐसी स्क्रिप्ट के बाद भी दर्शक तो सिनेमाघर मे आलिया रणबीर के रोमांस की एक झलक को देखने के लिए जा रहे हैं दोनों की केमिस्ट्री ने देश व दुनिया में धमाल मचा दी है वहीं vfx पर आधारित यह फिल्म जो फिल्म को नया रूप दे रही है और वहीं बता दें कि सप्ताह अंत पर फिल्म ने काफी तगड़ी कमाई की है अब तक सिर्फ देश में ही फिल्म 225 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर चुकी है.
बॉक्स ऑफिस पर 'ब्रह्मास्त्र' का जलावआ है

.jpeg)