Type Here to Get Search Results !

मप्र में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, सात कर्मचारी निलंबित, एक को नोटिस बर्खास्त, अन्य तीन पर भी कार्रवाईemployeenews

 

employeenews

मप्र में सरकारी कार्यों में लापरवाही को लेकर कार्रवाई जारी है. जिसमें नगर निगम जबलपुर में ड्यूटी के दौरान लापता पाए गए कर्मचारियों पर नगर आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने बड़ी कार्रवाई की है. आयुक्त ने एक पंप संचालक, पांच जल विभाग व एक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को निलंबित कर दिया है, बिना सूचना के लंबे समय से लापता कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

जिसमें स्वास्थ्य विभाग के महेंद्र शुक्ला (पंप ऑपरेटर) लक्ष्मी भूमिया गरीब दास चौधरी, अदनु भूमिया किशोर केवट (कुशल श्रेणी कर्मचारी) और तिरपटैया भी हैं. उसी दिन पहले, दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था और योगेश और उमाशंकर (संविदात्मक स्वच्छता संरक्षक) को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

भोपाल के त्रिलंगा स्थित कान्हा मेडिकल स्टोर में 3 हजार दो सौ (1158) के राम प्रवेशनी बेचने के मामले में औषधि प्रशासन विभाग ने मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी कर पूछा है कि कहां और कितने में खरीदा है. तुम। गया है। क्यों दो पर्चियां एक के ऊपर एक चिपका दी गई हैं और इसका जवाब देश में कैनुला का आयात कर आपूर्ति करने वाली कंपनी से भी मांगा गया है। और पूछा प्रवेशनी की वास्तविक कीमत क्या है शिवपुरी नगर पालिका में बीपीएल सूची में बुजुर्ग दंपति का नाम जोड़ने के बदले रिश्वत लेने वाले शाखा प्रभारी को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने उनके मूल विभाग पीएचई भेज दिया है. इसी घूसखोरी मामले का समर्थन करने पर नगर पालिका में तैनात फायर ब्रिगेड के अस्थाई चालक प्रदीप बैरागी को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और वीडियो में रिश्वत के पैसे कम करने की बात कहने वाले फायरमैन शमशाद खान को भी निलंबित कर दिया गया है और प्रकाश को भी बर्खास्त कर दिया गया है. शाखा में बाबू का काम करने वाले खरे को भी स्वीपर के काम से हटा दिया गया है, जिन्हें सीएमओ ने पद से हटा दिया है.
मुरैना मध्य प्रदेश के उचित मूल्य की दुकानों से बीपीएल उपभोक्ताओं को 66 क्विंटल गेहूं एवं 125 क्विंटल चावल के गबन पर धनसुला में सेवा सहकारी समिति के समिति प्रबंधक तराईनी, रामबरन सिंह तोमर एवं सेल्समैन अनिरुद्ध सिंह तोमर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आरके गंधर्व ने कार्रवाई की। एसडीएम अंबाह राजीव समाधिया ने इस मामले में मैनेजर व सेल्समैन के खिलाफ गबन का अपराध सिद्ध करने के आदेश जारी किए हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.