मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमत में राहत देखी जा रही है । वही 3 सितंबर को पेट्रोल की दरों में 0.30 रुपये की गिरावट दर्ज़ की गई है और आज 5 सितंबर को पेट्रोल कीमतों में इजाफा हो गया है। पिछले 4 सितंबर को पेट्रोल की कीमतों में 0.270 रुपये की गिरावट हुई थी।मध्यप्रदेश प्में आज पेट्रोल की कीमतों में 0.180 रुपये तथा डीजल की दर में 0.160 रुपये की वृद्धि देखी गई।
मध्यप्रदेश में फिलहाल पेट्रोल की कीमत एक सो आठ रुपये से लेकर एक सो बढ़ रुपये के बीच में चल रही है। वहीं डीजल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर है। शहडोल सीहोर। सागर रीवा पन्ना झाबुआ जबलपुर ग्वालियर दतिया बड़वानी अनुपुर व आगर मालवा में भी आज पेट्रोल की कीमत में मामूली वृद्धि देखी गई है। रीवा में पेट्रोल की कीमत में 0.610 रु और जबलपुर में पेट्रोल की कीमत में 0.140 रुपये की वृद्धि हुई है।
कुछ ऐसे शहर भी है जहां आज पेट्रोल की दरों में हल्की गिरावट देखी गई है। जिनमे टीकमगढ़ शिवपुरी शाजापुर, राजगढ़, रायसेन, मंदसौर, इंदौर, होशंगाबाद, डिंडोरी, छतरपुर, बेतूल और अलीराजपुर शामिल है। डिंडोरी, हरदा, झबुआ कटनी खरगोन खंडवा मंदसौर नरसिंहपुर राजगढ़ सिवनी शाजापुर सीधी सिंगरौली टीकमगढ़ आगर मालवा, अशोकनगर, बेतूल, भिंड छतरपुर दमोह दतिया, देवास, और विदिशा में पेट्रोल की कीमत 109.00 रुपये के आसपास है।
वही उमरिया, पन्ना, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बालाघाट, बड़वानी और अलीराजपुर शिवपुरी, सतना, में आज एक लीटर पेट्रोल 110 रुपये के क़रीब की कीमत में बिक रहा है। अनुपुर, रीवा, शहडोल और श्योपुर में आज भी पेट्रोल की कीमत 111 रुपये प्रति लीटर से अधिक है। सीहोर रतलाम रायसेन जबलपुर होशंगाबाद इंदौर ग्वालियर धार और भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 108 .00 रुपये प्रति लीटर के करीब देखी गई है।

