Type Here to Get Search Results !

RBI ने FIX DIPOSITE के नियमों में कर रहा है बड़ा बदलाव नुकसान से बचने के लिए आपको करना होगा ये काम

 

RBI

 RBI ग्राहकों की सुविधा एवं  सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार  नए नए बदलाव करता रहता है ,  बैंको  ने अभी हाल ही में FIX DIPOSITE  से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किया है अपने भी यदि अपनी बैंक में FIX DIPOSITE   करवा रखी है तो यह खबर आपके लिए भूत  काम की  हो सकती है। इस नए नियम को समाल  फाइनेंस बैंक  कमर्शियल बैंक   सहकारी बैंक व  स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों के लिए भी लागू किया गया है

जहां पहले FIX DIPOSITE   की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपके द्वारा पैसा ना निकालने पर उस FIX DIPOSITE   की अवधि बैंक उसे आगे बढ़ा देता व  आपको ब्याज मिलता रहता था परंतु  अब ऐसा नहीं होगा। यदि आपके द्वारा  FIX DIPOSITE   पूरी होने पर पैसा नहीं निकाला जाता है, तो FIX DIPOSITE   का ब्याज दर आपके सेविंग अकाउंट पर आधारित माना जाएगा यह  मान लीजिए की  आपने बैंक में पाँच  साल की अवधि के लिए FIX DIPOSITE   करवा रखी है और वह मैच्योर हो चुकी है लेकिन आप वीएच पैसा नहीं निकाल रहे हैं तब  इस दौरान तो इस दौरान दो स्थितिया  सामने आती।

यदि आपको  FIX DIPOSITE   पर मिल रहा बयाज दर उस बैंक के सेविंग खाता  पर मिल रहे ब्याज दर से कम है, तो आपके FIX DIPOSITE    वाला ब्याज बैंक द्वारा मिलता रहेगा। लेकिन यदि आपके FIX DIPOSITE   पर मिल रहा ब्याज सेविंग अकाउंट पर मिल रहे ब्याज दर से ज्यादा है तो आपके सेविंग अकाउंट पर मिल रहा ब्याज आगे भी मिलता रहेगा,तब  मैच्योरिटी पूरी होने पर आप परिस्थितियों को देखते हुए अपना धन  निकाल ले   यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.