RBI ग्राहकों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार नए नए बदलाव करता रहता है , बैंको ने अभी हाल ही में FIX DIPOSITE से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किया है अपने भी यदि अपनी बैंक में FIX DIPOSITE करवा रखी है तो यह खबर आपके लिए भूत काम की हो सकती है। इस नए नियम को समाल फाइनेंस बैंक कमर्शियल बैंक सहकारी बैंक व स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों के लिए भी लागू किया गया है
जहां पहले FIX DIPOSITE की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपके द्वारा पैसा ना निकालने पर उस FIX DIPOSITE की अवधि बैंक उसे आगे बढ़ा देता व आपको ब्याज मिलता रहता था परंतु अब ऐसा नहीं होगा। यदि आपके द्वारा FIX DIPOSITE पूरी होने पर पैसा नहीं निकाला जाता है, तो FIX DIPOSITE का ब्याज दर आपके सेविंग अकाउंट पर आधारित माना जाएगा यह मान लीजिए की आपने बैंक में पाँच साल की अवधि के लिए FIX DIPOSITE करवा रखी है और वह मैच्योर हो चुकी है लेकिन आप वीएच पैसा नहीं निकाल रहे हैं तब इस दौरान तो इस दौरान दो स्थितिया सामने आती।
यदि आपको FIX DIPOSITE पर मिल रहा बयाज दर उस बैंक के सेविंग खाता पर मिल रहे ब्याज दर से कम है, तो आपके FIX DIPOSITE वाला ब्याज बैंक द्वारा मिलता रहेगा। लेकिन यदि आपके FIX DIPOSITE पर मिल रहा ब्याज सेविंग अकाउंट पर मिल रहे ब्याज दर से ज्यादा है तो आपके सेविंग अकाउंट पर मिल रहा ब्याज आगे भी मिलता रहेगा,तब मैच्योरिटी पूरी होने पर आप परिस्थितियों को देखते हुए अपना धन निकाल ले यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है
