Type Here to Get Search Results !

1 अक्टोबर से बदल जाएगा ऑनलाइन पेमेंट का नियम सभी ग्राहकों को होगा फायदा, जाने क्या है फायदा Online payment rules will change from October 1



Reserve Bank Of India - डेबिट क्रेडिट कार्ड व ऑनलाइन पेमेंट को लेकर बड़ा बदलाव कर रहा है। जिसमे ग्राहकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान में रखते हुए RBI लगातार नए नए बदलाव करता रहता है। अब 1 अक्टूबर 2022 से बैंकिंग से जुड़े कई महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा हैं जिसके लिए Reserve Bank Of India ने निर्देश जारी किए है। सितंबर 2022 खत्म होते होते की कार्ड ऑन फाइल Tokenization नियम लागू हो जायेगा ,मतलब आर बीआई के अनुसार इस नये नियम के मुताबिक ग्राहकों की सुरक्षा व सुविधाएं अब और भी ज्यादा ठीक हो जाएगी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक कार्डTokenization नियम आने से धोखाधड़ी के मामले बहुत कम हों जाएगे ।इसके साथ ही इससे क्रेडिट व डेबिट कार्ड की जानकारी लीक होने की खतरा भी कम हो जायेगा । इस नए नियम के तहत ग्राहक जब डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन एप पर लेन देन करेंगे तब उनके कार्ड की डीटेल encoded कोड में सेव हो जाएगी । कार्ड Tokenization करने के बाद कोई भी शॉपिंग वेबसाईट एवं ई-कॉमर्स वेबसाईट उपयोगकर्ता की जानकारी को टोकन में सेव कर पाएगा
डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड को टोकन में बदलने के बाद कार्ड की सारी जानकारी डिवाइस में छुपाकर रखी जाती है। Reserve Bank Of India के अनुसार कोई भी ग्राहक किसी ई-कॉमर्स वेबसाईट मर्चेन्ट स्टोर या किसी ऐप पर अपने कार्ड से पेमेंट करता हैं तो कार्ड की जारी डिटेल्स ये प्लेटफॉर्म स्टोर कर लेते हैं जिसके बाद कोई विकल्प भी नहीं होता है व लीक होने का खतरा भी बढ़ता है। इस नियम के आने के बाद कार्ड के जरिए किए हुए पेमेंट की कोई भी जानकारी को ब्रांडिंग पार्टनर को नहीं दिया जाएगा। यह नियम को marked card section में ऑपरेटट करने वाली कंपनियों के बिजनेस मॉडल और प्रभावित कर सकता है। लेकिन फ्रॉड के मामले कम होंगे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.