Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश मे नौ वी और ग्यारवी का परीक्षा पैटर्न बदला आदेश जारी किए गए


मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों की नौ वी और ग्यारवी  कक्षा की परीक्षा पेटर्न  में बड़ा बदलाव किया जा  रहा है। नौ वी और ग्यारवी  की त्रेमासिक  व  छमाही परीक्षा के पेपर भी अब प्रदेश भर में एक समान होंगे इसके अतिरिक्त  छमाही परीक्षा के लिए हर स्कूल से 10 - 10 प्रश्न बनवाए जा येगे इनका एक संग्रह प्रश्न बैंक बनाया जाएगा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है जिसमे  विद्यार्थियों से तिमाही और छमाही परीक्षा के लिए दो बार 100 रुपये फीस लेने का जिक्र किया गया है। इस आदेश में त्रेमासिक व छमाही परीक्षा के पेपर छपवाने की तैयारी चल रही है और उसके खर्चे का विवरण भी शामिल किया गया है। पेपर सेट करने का काम सीपीआई लेवल पर किया जाएगा व उसकी प्रिंटिंग का काम ओपन स्कूल बोर्ड के द्वारा किया जावेगा

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं। नौवीं एवं ज्ञाहरवी  की त्रेमासिक  और छमाही परीक्षा के पेपर एक समान रहने से एकेडमिक सुधार  होगा  तिमाही परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर कमजोर विध्यार्थियों की  रेमेडियल क्लासेस भी लगाई जाएंगी। अभी तक प्रदेशभर में नौ वी और ग्यारवी  क्लास की वार्षिक  परीक्षा के पेपर ही एक समान लिए जाते हैं। एक छात्र से 100 रुपए फीस लेने का निर्णय लिया गया है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.