मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने सोमवार 12 सितंबर 2022 को सभी संभागों में आंधी के साथ बारिश की आसार जारी किए है । अनूपपुर डिंडोरी छिंदवाड़ा सिवनी मंडला बालाघाट व सिंगरौली सीधी रीवा सतना शहडोल नरसिंहपुर छतरपुर होशंगाबाद बैतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा खरगोन बड़वानी धार पीला में बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट रतलाम उज्जैन व देवास में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कि गयी है। वहीं इंदौर उज्जैन भोपाल नर्मदापुर रीवा सागर जबलपुर व शहडोल संभाग में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया गया है
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूरे राज्य में 12 सितंबर से 14 सितंबर के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना है इसका प्रभाव से सीहोर धार इंदौर खंडवा देवास मंडला सिवनी नरसिंहपुर बालाघाट जबलपुर छिंदवाड़ा कटनी डिंडोरी शहडोल अनूपपुर व उमरिया सीधी व बैतूल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है वहीं भोपाल रायसेन राजगढ़ विदिशा सीहोर मालवा निमाड़ बुंदेलखंड बघेलखंड एवं महाकौशल तथा ग्वालियर चंबल तक तीन दिनों तक हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून ट्रफ उत्तरप्रदेश की तरफ ऊपर की ओर बढ़ रही है आज इसके ग्वालियरचंबल में उतरने की संभावना बन रही है जिससे दूसरा सिस्टम सक्रिय हो रहा है । 12 सितंबर से 14 सितंबर तक भोपाल इंदौर जबलपुर सागर बैतूल व नर्मदापुरम में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है । मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 12 सितंबर से 14 सितंबर तक गरज छमा के साथ भारी बारिश होगी व नई प्रणाली के साथ, ग्वालियर में 12 सितंबर से 15 सितंबर के बीच मध्यम और 18 सितंबर से 21 सितंबर के बीच बारिश होगी। प्रदेश में 1 जून 2022 से अब तक करीब 40 इंच तक वर्षा हो चुकी है
मौसम विभाग क्या कहता है
मध्यप्रदेश मोसम विभाग के अनुसार इस समय ओडिशा में भवानी पटना के आस पास डिप्रेशन का क्षेत्र बन रहा है यह पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है इसके अतिरिक्त कोंकण व उससे लगे गांवों के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बन रहा है। इन दोनों मौसम प्रणालियों के प्रभाव से सोमवार से पूरे प्रदेश में वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है इससे बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिलने से मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है।

