मध्यप्रदेश के आसमान पर सभी दिशाओं से बादलों का जमावड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पाँच जिलों में घनघोर और 21 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी का अनुमान जारी किया है । वैज्ञानिकों का कहना है की ऐसी स्थिति में मौसम की सटीक व सही भविष्यवाणी नहीं की जा सकती सभी कृपया सावधान रहें। विशेषज्ञों के अनुमान अनुसार 10 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश के 26 जिलों में मौसम का खतरा बना हुआ रहेगा।
मध्यप्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- पाँच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्टजारी
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार उज्जैन , आगर , शाजापुर भिण्ड वं मुरैना जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, नागरिकों से अपील की गई है की अपने ऐसे सभी कार्यक्रम स्थगित कर दें जो घनघोर बारिश के कारण प्रभावित हो सकते हैं, नदी नालों के पास बिलकुल भी ना जाएं व अपनी जान वं माल की रक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें,
मध्यप्रदेश वेदर फोरकास्ट - 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
उपरोक्त जिलो के अतिरिक्त नर्मदापुरम , हरदा , बैतूल , बुरहानपुर , खण्डवा , खरगौन , बडवानी , अलीराजपुर , झाबुआ , धार , इंदौर , रतलाम देवास , ग्वालियर , दतिया , श्योपुरकला , टीकमगढ़ , छतरपुर , अनूपपुर , डिंडोरी छिंदवाडा जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है, नागरिकों से अपील है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए ही अपनी योजना बनाएं व बाहर निकले यदि मौसम खराब होता है तो उस स्थिति को गंभीरता से लेवे ।

