दोस्तों हम अपना घर सजाने के चक्कर में ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे हमारे परिवार की सुख व शांति समाप्त हो जाती है हमे अपने घर की सजावट करते समय वास्तु का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है किचन , लिविंग रूम और बेडरूम के साथ साथ मेन डोर के बाहर की वस्तु भी अपना अच्छा व बुरा दोनों तरफ से प्रभाव डालती है हम आपको कुछ ऐसी वस्तुओ के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें घर में बिलकुल भी नहीं रखना चाहिए वास्तु के अनुसार से घर में इन वस्तुओ को रखने पर पारिवारिक सदस्यों को दुख , बीमारियां एवं आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार ऐसी कौन कौन सी वस्तु है जिन्हे घर में रखने से आपका दुर्भाग्य बढ़ता है
1.घर मे ना रखे कांटे वाले पौधे
वास्तु के अनुसार घर में कांटेदार पौधे बिलकुल भी नहीं रखना चाहिए भले ही आप इन सभी पौधों को सजावट के लिए लगाते हो लेकिन इनसे घर के सदस्यों का दुर्भाग्य बना रहता है इसके अतिरिक्त जिन पौधों के पत्ते से दूध निकलता है , उन्हें भी घर में बिलकुल भी नहीं रखना चाहिए ।
2.घर मे ना रखे टूटी-फूटी वस्तुए
अक्सर लोग कोई वस्तु टूट जाने पर भी उसे फेकते ही नहीं है और सालों साल तक संभाल कर रखते हैं, मगर टूटी हुई चीजों को रखने से घर में नेगेटिविटी एनेर्जी का वास होता है, इसलिए अगर आपके भी घर में ऐसी कोई वस्तु है तो उसे तुरंत फेंक दें जैसे कि टूटा हुआ आईना आदि ।
3. घर मे ना रखे बंद घड़ी
अगर आपके भी घर में बंद या खराब घड़ी रखी हुई है, तो उसे तुरंत ही घर से बाहर निकाल दें क्योंकि इससे परिवार के सदस्यों का कोई भी काम सही समय पर पूर्ण नहीं होगा , इसके अलावा घर में रुकी हुई घड़ी भी बिलकुल नहीं लगानी चाहिए इसलिए या तो उसमें सेल डालें चालू करवाए सुधारवाए या फिर उसे फेंक दें।
4.घर मे बिलकुल भी ना रखे फटे पुराने कपड़े
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में फटे एवं पुराने कपड़े रखने पर भी नेगेटिव एनर्जी का वास हो जाता है इतना ही नहीं घर में रखे फटे व पुराने कपड़ों के कारण मन में बुरे विचार भी आते रहते हैं , इसलिए अपने घर में फटे व पुराने कपड़ों को बिलकुल भी नहीं रखना चाहिए बल्कि इन्हे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान दे देने चाहिए
5.घर मे ना बनने दे मकड़ी का जाला
अपने घर मे बने हुए मकड़ी के जाले को तुरंत ही साफ कर देवे नही तो , इनसे आपके अच्छे दिन बुरे दिनों में बदल सकते हैं, मकड़ी के जाले सेआपके घर व दुकान में कई तरह के वास्तु दोष पैदा होते हैं। इसलिए घर दुकान में इसका होना भी अशुभ माना जाता है
6. घर मे ना रखे हिंसक तस्वीरें
हर व्यक्ति घर सजाने के लिए पेंटिंग या साजो समान लगाता है , लेकिन घर में युद्ध की तस्वीरें , डूबते हुए जहाज , किसी दुखद घटना एवं किसी हिंसात्मक जानवर जैसी कि शेर बाघ की तस्वीरें भी नहीं लगानी चाहिए इससे घर में हमेशा निराशा का माहौल बनता एवं नेगेटिव एनेर्जी आती है।
7.घर मे ना रखे देवी देवताओं की फटी पुरानी तस्वीरें
अपने घर मे देवी देवताओं की फटी व पुरानी तस्वीरें या टूटी हुई मूर्तियों से भी आपको आर्थिक हानि हो सकती है इसीलिए इन्हे भी किसी नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए, देवी देवताओं की तस्वीरे अथवा मूर्तियों को निश्चित संख्या मे ही घर मे रखना चाहिए और एक ही देवी देवताओं की दो या तीन मूर्तियां या तस्वीर रखने से भी वास्तु दोष उतप्न्न होता है

