सफलता कैसे हासिल करें ? How to get success
सफलता का कोई शार्टकट नही होता है इसे हासिल करने के लिये व्यक्ति के अंदर ललक होना चाहिये ,किसी भी काम को पुरा करने की जिद्द और अपने भीतर किसी मंजिल को चुमने का पक्का इरादा हाक तो हो तो ,आप को आगे बढ़ने से कोई भी रोक नही सकता इसलिये दोस्तो अपने जीवन में सफलता और अनुकुल परिणाम प्राप्त करने के लिये तीव्र इच्छा आस्था और अपेक्षा इन तीनो शक्तियो को अच्छे से समझ लेना चाहिये इन्ही तीन शक्तियो की बदौलत भारत के महान वैज्ञानिक अपनी सफलता के शिखर पर पहुच थे आप सभी समझ गये होगे हम किस व्यक्ति के बारे में बात कर रहे है जी हा दोस्तो हम बात कर रहे है भारत के महान व्यक्ति आदरणीय श्री ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के बारे मे ।
यह भी पढ़े .... ये संकल्प आपको सफल बना देगा
हम सभी यह जानते है कि श्री कलाम साहब का प्रांरम्भिक जीवन बहुत कष्टो से होकर गुजरा है श्री कलाम साहब जब पाचवी कक्षा में थे तब उन्होने समुद्र के किनारे पक्षियो को उड़ते देख यह तय किया कि उनको विमान विज्ञान के क्षे़त्र मे ही काम करना है और दोस्तो श्री कलाम साहब की इस जिद ने ही उनको अपनी मंजिल तक पहुचा दिया आज हममे से कौन नही जानता है श्री कलाम साहब के भारत देश के लिये योगदान को तो दोस्तो मेहनत के बल पर आप भी अपने सपनो को सच करके दिखा सकते है।
इससे पहले कि सपने सच हो आपको सपने देखना होगा
सपने वो नही जो आप निंद में देखे सपने वो है जो आपको निंद नही आने दे ,जीवन में सुखो का महत्व तभी समझ मे आता है ये सुख परेशानियो से गुजरने के बाद मिलते है
यह भी पढ़े ... स्वामी विवेकनद ने बताया लक्ष्य पाने का उपाय
हम सभी जानते है कि हमारे पास श्री कलाम साहब जैसी प्रतिभा नही है लेकिन अपनी प्रतिभाओ को विकसित करने के अवसर सभी के पास बराबर बराबर है सपने देखना जरुरी है लेकिन कारे सपने सपने देखकर ही उन्हे हासिल नही किया जा सकता है
सबसे ज्यादा जरुरी है कि जिंदगी में खुद के लिये कोई लक्ष्य तय करना
अगर सफल हाने का संकल्प मजबुत है तो असफलता हम पर हावी नही हो सकती है
दुख सभी के जीवन मे आता है और दुख के दिनो मे ही हमारे धेर्य की परिक्षा होती है अगर दुख के समय धेर्य से काम करेगें तो जल्दी ही बुरा समय दुर हो जायेगा
इसलिये दोस्तो अंत मे कहना चाहुगा पहली सफलता के बाद आराम नही करना चाहिये क्योकि हम दुसरी बार असफल हो गये तो सब यही कहेगे
कि पहली सफलता भाग्य से मिली थी।

