Type Here to Get Search Results !

अवसर को पहचानो Recognize the opportunity

 अवसर को पहचानो Recognize the opportunity

motivation-motivation-in-hind-motivational-speech-in-hindi-student-motivation-life-changing-motivation-inspirational-thoughts-in-hindi-success-motivation-how-to-we-get-success


प्रकृति को बेकारी और बिना रफतार की जिंदगी से बहुत नफरत है जी हां..ये अवगुण अमीर मे हो या गरीब में ,आलस्य और कर्म नही करने वाला व्यक्ति अपने आप को असफलता के अंधकार में डुबो लेता है इससे बाहार निकलने के लिये उचित अवसर को पहचानने की नजर होना आवश्यक है

यह भी पढ़े .... कायर नही योद्धा बनो ?

तो दोस्तो मेरा कहना यह है कि जो अवसर का उपयोग करते है और सही समय पर सही कदम उठाते है वही लोग जीवन में आगे उन्नति करते है

क्या हम इस बात को झुठला सकते है ...............नही झुठला सकते और नेपोलियन जैसे योद्दा ने तो इस बात को सत्य कर दिखाया

यह भी पढ़े .... तकदीर का आर्किटेक्चर

नेपोलियन ने एक बार  कहा था मुझे एक अवसर दे दो फिर देखो मे कैसा चमत्कर करता हु। और हम सब जनते है कि नेपोलियन का यह कथन गलत नही था उसने अवसर का उपयोग कर ऐसा चमत्कार कर दिखाया

इतिहास में नेपोलियन को विश्व के सबसे महान और अजय सेनपतियो में से एक गिना जाता है वह इतिहास के सबसे महान विजेताओ में से एक माने जाते थे । उनके सामने कोई टिक नही पाता था

जिंदगी में मुसीबते चाय के कप में जमी मलाई की तरह है और कामयाब वे लोग होते है जो फुक मार कर मलाई हटा देते है और आराम से चाय पीते है

यह भी पढ़े ... लोग तरसे आपको पाने को ?

इसलिये अच्छे समय का इंतजार मत करो क्योकि:-

इंतजार करने वालो को उतना ही मिलता है,

जितना कोशिश करने वाले छोड देते है ।

इसलिये जो मनुष्य समय का सही उपयोग करता है वह सदा आगे बढ़ता है। इसलिये मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद बदलो जैसा की नेपोलियन ने किया था ।

यह भी पढ़े .... जाने आपकी कीमत क्या है ?

हम चाहे तो मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है  ओर अगर हमको अपना भाग्य लिखना नही आता तो परिरिस्थितिया हमारा भाग्य खुद लिख देगी ।

तो अब हम यह नही कह सकते कि हमारे पास समय नही है क्योकि हमको भी एक दिन में उतना ही समय मिलता है जितना की महान और सफल लोगो को मिलता है .......जी हा सफल होने के लिये समय निकालो सपने देखने का और उन्है साकार करने का जैसा की ए.पी.जे.अब्दुल कलाम साहब ने क्या खुब कहा है:-

सपने वो नही है जो हम नींद मे देखते है,

सपने वो है जो हमें नींद नही आने देते है। 

इसलिये साथियो सफल होने के लिये लक्ष्य प्राप्त करने के सपने देखो और उन्हे साकार करो

             तो साथियो अंत मे यही कहना चाहुगा

उठो जागो और तब त कमत रुको,

जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाय।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.