Type Here to Get Search Results !

उठो और संकल्प लो motivation


motivation


हमारे जीवन में संकल्प का बड़ा ही महत्व होता है संकल्प वह शक्ति है जो जो आपको एक साधारण व्यक्ति से असाधारण बना सकता है यदि आप कोई भी संकल्प कर ले उसे पूरा करके ही दम ले !
संकल्प और और अवसर का उपयोग करना बड़ा ही महत्वपूर्ण कदम है ,हमारे जो विरोधी होते है वे ही हमारे वास्तविक सहायक होते है क्योंकि वे लोग हमारे दुर्गुण् बताते है !
हमारे जीवन में आने वाली कठिनाइयो से जब हमारा संघर्ष होता है वह संघर्ष ही हमे हमारे उदेश्य से परिचित करवाता है
और वही संघर्ष हमे मजबूर करता है की हम अपने work को प्रत्येक Angle से करे संघर्ष करने की संकल्प शक्ति से हम किसी किसी work को पुरा ही नहीं कर पाएगे बल्कि उस work में निपुण भी हो जाएगे !
कभी कभी प्रकृति भी हमे संघर्ष के लिए तैयार करती है जैसे की “कोई बच्चा अपने माता पिता का लाड़ला होता है सर्दी में जब दूसरे बच्चे बर्फ पर खेलते है तो वह आग के पास बैठकर अपनी सर्दी दूर करता है और सुबह देर तक आराम से बिस्तर पर सोया रहता है उसकी जेब हमेशा मिठाई और पैसो से भरी रहती है और उसकी जान की चिंता में उसके उसके माँ बाप रात दिन दुखी रहते है ,ऐसा बच्चा चाहे अपने खेलने वाले उस बच्चे पर तरस खाए और दुखी हो जो की बिना चप्पल और अर्धनग्न अवस्था में फिरता है सुबह उठकर गाय भैंस को चराता है उसके पास पहनने के लिए केवल दो जोड़ी कपड़े है उसके लिए मिठाई खाना तो क्या जिसे उसके दर्शन भी दुर्लभ है . . . ..
मगर इतिहास इस बात का गवाह है कि कामयाब बनने और इस संसार में मान सम्मान हासिल करने का अधिकारी वह मेहनती बच्चा ही है !
जैसा कि हम पहले भी बता चुके है प्रकृति को बेकारी और बिना रफ्तार कि ज़िंदगी से बहुत नफरत है जी हाँ ये अवगुण अमीर में हो या गरीब में आलस्य और कर्म नहीं करने वाला व्यक्ति अपने अपने अपने आप को असफलता के अंधकार में डुबो लेता है !
अगर हम मुसीबत को खींचकर अपनी छाती से लगाते है तो स्वाभाविक है कि अनेक समस्याए हमारा मुह देखने लग जाएगी और वह हमारे अस्तित्व को अपने भंवर में फंसाकर आखिरकर हमे डुबो ही देगी !
हर आदमी का vision होना चाहिए और धेर्य  होना चाहिए और उसे किसी समस्या से डरना नहीं चाहिए बल्कि हमे पता होना चाहिए कि समस्या को कैसे हराना है सबसे ज्यादा जरूरी है समस्या को हारने का संकल्प और संकल्प के प्रति ईमानदारी के साथ काम करना ! 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.