8 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है , जिसके कारण मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा सकेगा । मध्यप्रदेस मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 7 नवंबर से मौसम बदल सकता है व 8 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है, इस दौरान ग्वालियर व चंबल संभागों के कई जिलों में कहीं कहीं वर्षा भी हो सकती है। 10 नवंबर के बाद तापमान में कुछ गिरावट के आसार बन और ठंड बढ़ना शुरू हो जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है , जो दक्षिण भारत में बारिश करेगा रविवार काे बादल छा सकते हैं साथ ही ग्वालियर व चंबल संभागाें के जिलाें में कहीं कहीं वर्षा भी हाे सकती है। पिछले 24 घंटाें मे मध्यप्रदेश के सभी संभागाें के जिलाें में मौसम शुष्क रहा है न्यूनतम तापमानाें में सभी संभागाें के जिलाें में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है
मौसम विभाग सोमवार 7 नवंबर के बाद फिर मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकेगा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव 8 नवंबर को ग्वालियर व चंबल अंचल के साथ साथ भोपाल व इंदौर में भी हल्की बारिश के आसार है, पाकिस्तान से आने वाली हवाएं 8 नवंबर को पश्चिमी उत्तरप्रदेश से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा ,इसके प्रभाव से ग्वालियर व चंबल में बारिश होने आसार है, इंदौर व भोपाल में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना हैं।
एम पी मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में हिमालय और पंजाब क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर प्रदेश पर दिखाई दे रहा है , जिसके कारण तापमान में इजाफा हो रहा है, हिमालय क्षेत्र में मंगलवार 8 नवंबर को भी पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय होगा ऐसे में 10 नवंबर तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगा लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद पारा भी गिरेगा।
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक 9 नवंबर के आसपास भी एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के आसाार है।अगले दो से तीन दिन तापमान में इसी तरह की इजाफा देखने को मिलेगी। उत्तर पश्चिम हवा अपने साथ कश्मीर की ठंडक लेकर आने लगी , जिससे ग्वालियर में 9 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट दिखेगी। मध्य प्रदेश में अच्छी कड़ाके की ठंड दिसंबर से शुरू होगी व फरवरी तक रहेगी।
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षाेभ अफगानिस्तान व उससे लगे पाकिस्तान पर ट्रफ के रूप में बना हुआ है। उत्तरी पाकिस्तान व उससे लगे जम्मू व कश्मीर पर एक प्रेरक चक्रवात बना हुआ है, इस चक्रवात काे अरब सागर में बने प्रति चक्रवात से लगातार नमी मिल रही है व हवाओं की दिशा बदल गया है व पारा भी बढ़ने लगा है, नमी आने के कारण रविवार काे मध्यप्रदेश में कहीं कहीं बादल भी छा सकते हैं। पश्चिमी विक्षाेभ के असर से रविवार से उत्तर भारत के पहाड़ाें मेें बर्फबारी और बारिश होगी।

