Type Here to Get Search Results !

कामेडियन कपिल शर्मा हर सीजन के ले लेते हैं पचास करोड़ रुपए बोले की -'मेरे बहुत पैसा है लेकिन एक सीमा के बाद पैसे सिर्फ नंबर रह जाते हैं.

 


 कपिल शर्मा ने बताया की  वर्ष 2005 में जब वे जलंधर के कॉलेज में मास्टर्स डिग्री कर रहे थे तभी उनकी मुलाकात गिन्नी से हुई थी, वो एक अमीर परिवार की लड़की और मे गरीब लड़का ,  दोनों के बीच प्यार हो गया , फिल्मों में तो यह  खूब देखा जाता रहा,  लेकिन ऐसी ही फिल्मी कहानी कपिल शर्मा की लवस्टोरी की भी रही है,  अब कपिल शर्मा अपने शो के सीजन में लगभग 50 करोड़ रुपये से अधिक लेते हैं |  अब कपिल शर्मा  की ये काफी  मोटी कमाई खर्च करती हैं उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ  हाल ही में आजतक को दिए इंटरव्यू में जब कपिल से प्रस्न  पूछा गया कि क्या वे 300 करोड़ रुपये के मालिक हैं ? तो इस पर कपिल शर्मा ने हंसते हुए जवाब दिया ,की   हां मेरे पास पैसे तो काफी सारे हैं, लेकिन एक सीमा के बाद रुपये पैसे सिर्फ नंबर रह जाते हैं| 

एक अच्छा घर , गाड़ी व  परिवार पास हो तो उसके बाद कितना भी पैसा हो जाय  फर्क नहीं पड़ता|  मैं खर्चीला नहीं हूं,  पर  मेरी पत्नी गिन्नी चतरथ पैसे बहुत खर्च करती है,  इसका कारण ये भी है कि वो एक अमीर परिवार से  है तो उसने बचपन से ही यह  किया है. स्ट्रगलिंग के दौरान भी  कपिल शर्मा ने मुंबई में भी कई अजीब-अजीब  दिन भी देखे हैं. कपिल शर्मा खुद भी अपने  किस्से शो के  दौरान एक मजाकिया अंदाज में सुनाते रहते हैं, एक बार साइकल पर चलने की वजह से  कपिल शर्मा को काफी शर्मिंदिगी महसूस करना  पड़ी थी,  इसका किस्सा भी कपिल ने अपने ही  शो में ही शेयर किया था |

अब हर सीजन का अड़तालीस  करोड़ लेते हैं कपिल शर्मा!

परंतु अब कपिल शर्मा भारत ही नहीं , बल्कि दुनिया के भी सबसे अमीर कॉमेडियन व  एक्टर्स में माने  जाते हैं,  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो  कपिल  ने कपिल शर्मा शो के 03 रे  सीजन के हर एपिसोड का तीस  लाख रुपये लिया,  इस सीजन में अस्सी  एपिसोड के हिसाब से कपिल ने अड़तालीस  करोड़ रुपये लिए है 

इससे पहले इसी  शो के दूसरे सीजन में कपिल शर्मा ने बीस  लाख रुपये हरएक  एपिसोड के चार्ज किए थे,  कॉमेडीशो के साथ ई कपिल शर्मा म्यूजिक वीडियो भी करते रहते हैं,  साथ ही विज्ञापनों व  एक्टिंग की भी खासी फीस चार्ज करते हैं,  हाल ही में कपिल ने  अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो ’ को लेकर मीडिया से भी बातचीत कर रहे हैं,  कपिल शर्मा की फिल्म 17 मार्च 2023  को रिलीज हो रही है,  फिल्म का ट्रेलर भी  काफी पसंद किया गया था.


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.