होंडा ने पूरी तरह से नई 100 c c bike के साथ स्प्लेंडर bike को चुनौती देने का मन बना लिया है । Honda Shine 100 के नाम से जानी जाने वाली नई मोटरसाइकिल अब भारत में 64,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च की गई है इसकी बुकिंग आज से ही खुल गई है। इसका प्रोडक्शन अप्रेल महीने से शुरू होगा , जबकि इसकी डिलीवरी मई 2023 से शुरू हो जाएगी Honda Shine 100 एक नये 100 cc इंजन द्वारा संचालित होगी। अब shine mileage भी काफी अच्छी देगी।
इसके एर्गोनॉमिक्स को बेहतरीन करने के लिये सीट की साइज को भी लंबा कर दिया है। डेली उपयोग करने वाले ग्राहकों के अनुसार से इस बाइक को बनाया गया है। सीट की ऊंचाई अब 768mm होगी व इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm किया है ।
Honda Shine 100 c c , Honda स्प्लेंडर को देगी जोरदार टक्कर
100 सीसी motorcycle सेगमेंट भारत में कुल मोटर साइकिल बिक्री का तैतीस फीसद मार्केट शेयर है। जहां तैतीस फीसद का एक बड़ा हिस्सा हीरो मोटोकॉर्प ने अपना कब्जा किया हुआ है जिसमे जिसमें स्प्लेंडर रेंज की motorcycle की अच्छी खासी मांग है।
स्प्लेंडरmotorcycle की मासिक बिक्री लगभग 2.5 लाख यूनिट है। होंडा इस सेगमेंट मे अभी मौजूद नहीं है , जिससे मोटरसाइकिल बाजार के एक तिहाई हिस्से में competition नहीं है। Honda Shine 100 के लॉन्च के साथ , होंडा का लक्ष्य splender को टक्कर देना है।
Honda Shine 100 की खासियत
नई Honda Shine 100 को भारत में 5 कलर के साथ पेश किया गया है।यह नई Honda Shine100 motorcycle का ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी व सीट की ऊंचाई 786 मिमी है। नई Honda Shine 100 में कम राइड हाइट के साथ अब लंबी सीट होगी।
