Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश में किन किन महिलाओं को मिलेगे एक हजार रुपये , जानें कौन कौन होगा ;लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र Which women will get one thousand rupees in Madhya Pradesh, know who will be eligible for Ladli Bahna Yojana

 

Which women will get one thousand rupees in Madhya Pradesh, know who will be eligible for Ladli Bahna Yojana

 मध्य प्रदेश में इस वर्ष  विधानसभा चुनाव होने हैं, विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी  ने तैयारियां तेज कर दी हैं, चुनाव से पहले सी एम शिवराज सिंह जी चौहान  ने मास्टर स्ट्रोक लगाया  है। सी एम शिवराज ने यह घोषणा करते हुए कहा - मध्यप्रदेश  की हर महिला को एक हजार रुपये की दिया जाएगा, सी एम ने यह  कहा कि प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना भी शुरू की जाएगी। सी एम की इस घोषणा के बाद  कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिरकार  किन्हें पैसे दिए जाएंगे। सी एम शिवराज चौहान  ने बताया कि मध्यप्रदेश  की सभी  जाति  एवं धर्म की महिलाओं को हर माह  एक हजार एक  साल के बारह  हजार रुपये दिए जाएंगे।

सी एम शिवराज चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना में इनकम टैक्स देने वाले परिवारों को छोड़कर सभी बहनों को इसका लाभ मिलेगा, सीएम की इस घोषणा को चुनाव से पहले  का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।


किन्हें मिलेगा लाभ

Which women will get one thousand rupees in Madhya Pradesh, know who will be eligible for Ladli Bahna Yojana


सी एम शिवराज चौहान  ने बताया कि " मैं अपनी बहनों की जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा"  इनकी जिंदगी बदल जाये , ये बहन  आगे बढ़े , गरीब से गरीब परिवार का  भी रोटी, कपड़ा , मकान , दवाई , इलाज की व्यवस्था  हो जाए, इसलिए यह हमारी  योजना है। सी एम ने यह भी कहा कि अभी इस योजना का शुरू होने मे  कम से कम तीन महीने का समय लगेगा, इसके लिए कैबिनेट में एक  प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसके बाद ही इसे  लागू किया जाएगा। लेकिन मध्यप्रदेश  की जो भी महिलाएं इनकम टैक्स की सीमा  में आती हैं उन्हें छोड़कर सभी लोगों को इस योजनाओं का लाभ दिया जाएगा ।


महिलाओं की जिंदगी में आएगा बहुत  बदलाव

सी एम शिवराज सिंह जी  चौहान ने कहा कि इस योजना के शुरू  होने के बाद मध्य प्रदेश की बहनों के जीवन में बहुत  बदलाव आएगा, हर घर में जब  बहनो के खाते में पैसे आएंगे तो घर परिवार में उनकी इज्जत और सम्मान  बढ़ेगा ,  सी एम ने यह भी कहा कि मैं बेटियों का मामा तो बन गया हु अब  चौथी बार सी एम इसीलिए बना हूं कि मध्यप्रदेश  की बहनों का अच्छा भाई भी  बन सकूं।



नर्मदा जयंती के अवसर पर की थी यह  घोषणा

सी एम शिवराजसिंह जी  ने नर्मदा जयंती के मौके पर यह  घोषणा की थी, उन्होंने कहा था कि एम पी में लाडली बहना योजना शुरू करने की घोषणा करता हूं।,सी एम ने यह कहा कि जिस प्रकार लाडली बेटियों के लिए मध्य प्रदेश सरकार लाडली लक्ष्मी योजना को  चला रही है। उसी तरह मैं  बहनों के लिए भी  'लाडली बहना ' योजना को शुरू कर रहा हूं।

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले बी जे पी सभी आमजन  को साधने की कोशिश मे लगी  हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने इस लाडली बहना योजना का ऐलान किया था। जिसको अब जमीन पर उतारने की कार्रवाई शुरूकी जा रही  हैं।

मध्यप्रदेश मे  5 मार्च से भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के फॉर्म , जून महीने  से एक  हजार रुपए की राशि मिलेंगी
Which women will get one thousand rupees in Madhya Pradesh, know who will be eligible for Ladli Bahna Yojana


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान कहा कि 5 मार्च से गांव गांव  मे शिविर लगा कर लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं से फॉर्म भरवाए जाएंगे, मई में पात्र महिलाओं की सूची भी  जारी की जाएगी व  जून माह से एक हजार रुपए की राशि महिलाओं के खाते में भेजी  जाएगी । उन्होंने कहा कि बुजुर्ग पात्र महिलाओं को भी छ सौ  रूपये की पेंशन में चार सौ  रूपए  जोड़ कर 1  हजार रूपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि सरकार की यह  मंशा है कि आर्थिक स्वावलंबन से परिवार मजबूत  हो व  प्रेम भाव में भी वृद्धि हो,  उन्होंने यह कहा है कि लाडली लक्ष्मी व  कन्या विवाह योजनाएं सरकार की महिलाओं को सशक्त बनाने की योजनाएं हैं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में यह भाई रक्षाबंधन तो ठीक अब हर माह 1  हजार रूपए  अपनी गरीब व  5 एकड़ से कम के किसान परिवारों की बहनों को भेजें गे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.