आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में भयंकर रेल हादसा हुआ है। यहां दो ट्रेनों के टकरा जानें से हुए हादसे में नौं यात्रियों की मौत हो गई जबकि 40 यात्री घायल हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह भयंकर हादसा विजयनगरम जिले में अलमांडा से कंकटपल्ली के बीच हुआ। वहीं, इस भयंकर हादसे के कारण कई अन्य ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के बाद 12 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं वहीं 15 का रूट बदल दिया गया है, जबकि सात अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने आगे यह बताया कि हमने यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की है ताकि वे प्रभावित क्षेत्र में न फंसे। हमने आंशिक रूप से पटरियां ठीक कर ली हैं। इस दौरान भयंकर हादसे की जांच को लेकर कहा कि उन्होंने कहा कि भयंकर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शायद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन सिग्नल ओवरशूटिंग की है। सी पी आर ओ ने बताया कि ओवर शूटिंग का मतलब यह है कि जब कोई ट्रेन रेड सिग्नल पर रुकने के बजाए गलती से आगे बढ़ जाए।
भयंकर हादसे के बाद, पीएमओ ने बयान जारी किया पीएमओ यह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है तथा उन्होंने अलामांडा व कांतकपल्ले खंड के बीच भयंकर ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा भी लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है व प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवार को दो दो लाख तथा घायलों को 50 50 हजार की रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान भी किया है


