Type Here to Get Search Results !

Employees Provident Fund organisation का सॉफ्टवेयर खराब हो गया, 17 करोड़ से भी अधिक कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण समाचार - EMPLOYEE NEWS



EPFO  के 17 करोड़ से अधिक खाता धारक कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का Software खराब हो गया है। सन 2023 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सन 2008 के सॉफ्टवेयर पर ही काम कर रहा था। जिस संस्थान में लगभग चार लाख संस्थाओ के 17 करोड़ से अधिक कर्मचारियों का 20 लाख करोड रुपए जमा है EPFO ने  सन 2019 में अपना सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए निवेदन किया था किन्तु  उसकी प्रथना  पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। 

 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में (EPFO) पीएफ क्लेम सेटेलमेंट का काम भी ठप

सॉफ्टवेयर के खराब हो जाने की वजह से  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में प्रोविडेंट फंड क्लेम सेटलमेंट का काम बिल;कुल  ठप हो गया है। इससे पहले यह तीस  दिनों में हो जाता था। सॉफ्टवेयर आने के बाद बबीस  दिनों में होने लगा परंतु , अब कोई अंतिम तारीख  नहीं है। जो कर्मचारी ज्यादा दौड़ भाग  कर लेता है, उसके क्लेम सेटल हो जाता है। जो कर्मचारी दबाव बनाने में सक्षम नहीं होता है उसका पीएफ क्लेम सेटेलमेंट पेंडिंग ही पड़ा हुआ है। 

 

EPFO  में 2008 के सॉफ्टवेयर पर ही काम हो रहा था

कर्मचारी भविष्य निधि संघथन अधिकारी संघ ने सरकार को एक पत्र लिखा है जिसमे यह कहा गया है कि बिना अच्छे  सॉफ्टवेयर के क्लेम रिजेक्शन अनुपात  को कम नहीं किया जा सकता है। ईपीएफओ मौजूदा समय में सॉफ्टवेयर जीआईजीओ पर काम कर रहा है। 3  अक्टूबर को ईपीएफओ ने यह बताया कि हमारा वर्तमान एप्लिकेशन पुराना सॉफ्टवेयर 2008 विंडोज का है जिसके अनुसार  कुछ स्टैंडर्ड सॉफ्टवेयर विंडोज विस्टा 2008 , आईओएस 3 व  एंड्रॉइड वेरिएंट एक  लिस्टेड हैं। ईपीएफओ ने कहा है कि साल 2019 में इसे सुधार करने के लिए प्रस्ताव भी दिया गया था लेकिन अब तक यह पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सका है। और अब तक इसपर कुछ सुनवाई नहीं हो सकी है  गौरतलब यह है कि 1 नवंबर 2023 को ईपीएफओ का 71वां स्थापना दिवस को मनाया जाएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.