![]() |
| Image By Pixabay |
WhatsApp चलाने वालो के लिए एक नया अपडेट आया है ,व्हाट्सएप का उपयोग करने वाले अब एक ही समय में 32 लोगों से वीडियो कॉल पर जुड़ सकते हैं। वर्तमान में, व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के लिए 15-सदस्य का विकल्प ही प्रदान करता है। नए फीचर्स फिलहाल iOS यूजर्स के लिए ही जारी किए जा रहे हैं। एंड्रॉयड उपयोगकर्ता को अभी करना होगा इंतजार
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक iOS 23.22.72 वर्जन पर ही 32 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग का फीचर देखा जा सकता है, हालांकि ये फीचर हमें अभी तक नहीं दिये गए है । हाल ही में व्हाट्सएप ने मल्टीपल अकाउंट के लिए सपोर्ट जारी किया है।
इस फीचर की मदद से आप एक ही ऐप पर दो अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। दूसरे एकाउंट का उपयोग करने के लिए, आपको स्विच करना होगा, ये फीचर्स फेसबुक व एक्स के समान हैं।
हम आपको बताना चाहेंगे कि व्हाट्सएप ने हाल ही में कई एंड्रॉइड व आईफोन डिवाइसों के लिए सपोर्ट बंद करने की घोषणा की है। इस प्लेटफ़ॉर्म ने 24 अक्टूबर से एंड्रॉइड 4.4 किटकैट व पुराने और iOS 10 तथा iOS 11 पर चलने वाले स्मार्टफ़ोन को सपोर्ट करना बंद कर दिया है।

